Gainers & Losers: 8 जुलाई को भारतीय बाजार सपाट बंद हुए। अब, बाजार की नज़र जून तिमाही के नतीजों पर है। आईटी सेक्टर 11 जुलाई से वित्त वर्ष 2025 के पहली तिमाही के नतीजे जारी करने के लिए तैयार है, जिसकी शुरुआत देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) से होगी। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 0.05 फीसदी गिरकर 79,960.38 अंक पर और निफ्टी 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,320.55 अंक पर बंद हुआ। आज इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल –
PC Jeweller | CMP: Rs 56.16 | कंपनी 7 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) प्रस्ताव के लिए मंजूरी मिल गई है। इस खबर के चलते इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया ।
Ajmera Realty | CMP: Rs 748 | कंपनी द्वारा पेश मजबूत कारोबरी अपडेट के बाद दिन की शुरुआत में शेयरों में 8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के मैनेजमेंट ने कारोबार में 5 गुना बढ़त की रणनीति की बात कही है। कंपनी की प्रोजेक्ट पाइप लाइन भी 4,300 करोड़ रुपए के मजबूत स्तर पर है।
Adani Wilmar | CMP: Rs 339.30 | अडानी समूह की इस कंपनी का पहली तिमाही (Q1FY25) का कारोबारी अपडेट काफी अच्छा रह है। इसके बाद आज इस शेयर में 4 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
Titan | CMP: Rs 3,160.45 | टाटा समूह की इस कंपनी द्वारा जून तिमाही के कारोबारी अपडेट साझा करने के बाद जेपी मॉर्गन द्वारा स्टॉक की रेटिंग को ‘ओवरवेट’ से घटाकर ‘न्यूट्रल’ कर दिए जाने के कारण शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट आई।
Swan Energy | CMP: Rs 692.60 | ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबित, 8 जुलाई को एक बड़ी ब्लॉक डील में 1.22 मिलियन शेयरों के ट्रांसफर के बाद इस स्टॉक में 5 प्रतिशत की बढ़त हुई है।
Railway | रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले सप्ताह कहा था कि 2,500 नए सामान्य यात्री कोच और 10,000 अतिरिक्त कोच बनाने की योजना पर काम चल रहा है, जिसके बाद मजबूत लिवाली के कारण आरवीएनएल, इरकॉन इंटरनेशनल, आईआरएफसी सहित शेयरों में आज 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई।
Dabur | CMP: Rs 624.30 | कंपनी द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के लिए जोरदार कारोबारी अपडेट साझा करने के बाद शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी की कंसोलीडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ मिड से हाई सिंगल डिजिट में रहेगी।
Bank of Baroda | CMP: Rs 263 | 12 तिमाहियों की सबसे कमज़ोर सालाना डिपॉजिट और एडवांसेज ग्रोथ के कारण बैंक ऑफ बड़ोदा के शेयरों में 4 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा, बैंक के डिपॉजिट और एडवांसेज में तिमाही आधार पर भी गिरावट आई है।
Marico | CMP: Rs 640.05 | कंपनी द्वारा अप्रैल-जून तिमाही के लिए अच्छे कारोबारी आंकड़े जारी करने के बाद मैरिको के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई।
Shalby | CMP: Rs 297 | वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में Shalby का कंसोलीडेटेड नेट प्रॉफिट 20 फीसदी से ज्यादा घटकर 16.6 करोड़ रुपये पर रहा। इस खबर के चलते इस शेयरों में करीब छह प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 20.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।