शेयर बाजार में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी देखी गई। अगर आप इस तेजी का फायदा उठाना चाहते हैं तो नाजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग बिजनेस से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.83 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 918 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 989.55 रुपये और 52-वीक लो 590.85 रुपये है।
कितना है Nazara Tech का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने Nazara Tech के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज ने 5 जुलाई 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 1080 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में करीब 18 फीसदी की रैली देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “3 जुलाई 2024 को हमने निवेशकों के साथ बातचीत के लिए नोडविन के मैनेजमेंट को होस्ट किया। नोडविन ने फ्रीक्स 4यू गेमिंग में अपनी हिस्सेदारी 13.51% से बढ़ाकर 57% कर ली है। वे शेयर स्वैप डील के जरिए आखिरकार कंपनी का 100 फीसदी अधिग्रहण करने की योजना बना रहे हैं।”
कैसे रहे Nazara Tech के तिमाही नतीजे
नाज़ारा टेक्नोलॉजीज ने FY24 की चौथी तिमाही में 0.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही के 9.4 करोड़ रुपये से काफी कम है। ऐसा मुख्य रूप से तिमाही के दौरान बंद किए गए ऑपरेशन से 16.87 करोड़ रुपये के नुकसान के कारण हुआ है। गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया फर्म ने कहा कि तिमाही में उसके चल रहे ऑपरेशन से नेट प्रॉफिट 17.1 करोड़ रुपये रहा, जो कि Q4-FY23 में 11.9 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से 43.6 फीसदी अधिक है। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 266.2 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 289.3 करोड़ रुपये से 8 फीसदी कम है।
कैसा रहा है Nazara Tech के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Nazara Technologies के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 7 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 27 फीसदी का रिटर्न मिला है।