Dividend Stock: प्लाईवुड बोर्ड्स से जुड़ा काम करने वाली स्मॉल कैप कंपनी Rushil Decor Ltd के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी के एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कल यानी शनिवार को कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं इस कंपनी के विषय में –
कब है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस बंटवारे के बाद Rushil Decor Ltd के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। बता दें, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 9 अगस्त 2024, दिन रविवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के शेयरों का पहली बार बंटवारा होने जा रहा है।
डिविडेंड देती आ रही है कंपनी
कंपनी पिछले कई सालों से लगातार डिविडेंड देती आ रही है। आखिरी बार निवेशकों को डिविडेंड 2023 में दिया गया था। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड मिला था। बता दें, इस कंपनी ने अभी तक एक बार भी बोनस शेयर नहीं दिया है।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 344.15 पर बंद हुआ था। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 406.70 रुपये और 52 वीक लो लेवल 261.45 रुपये है।
Rushil Decor Ltd की स्थापना 1993 में हुई थी। मौजूदा समय में यह एक ग्लोबल कंपनी है। कंपनी की मौजूदगी 51 देशों में है।