Waaree Renewables Technologies share: रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज के शेयर लगातार अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे रहा है। मार्च 2020 के निचले स्तर के बाद से भारतीय इक्विटी बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई है। वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज के शेयर इस दौरान 1,06,700% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह अवधि में यह स्टॉक 1.80 रुपये से बढ़कर 1,922 रुपये हो गया है। इसका मतलब है कि चार साल में ही इस शेयर ने 1 लाख रुपये के निवेश को बढ़कर 10 करोड़ रुपये कर दिया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को यह शेयर 1,922 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में यह शेयर करीबन 800% चढ़ गया है।
कंपनी का कारोबार
वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज के जरिए से बिजली पैदा करने और इस क्षेत्र में परामर्श सेवाएं प्रदान करने में लगी हुई है। कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की एक प्रमुख प्लेयर है, जो गुजरात के चिखली, सूरत और उमरगांव में अपने प्लांट्स में 12 गीगावॉट की भारत की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कैपासिटी का क्लेम करती है। वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज ने पिछले पांच वर्षों में 145 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) के साथ प्रभावशाली लाभ वृद्धि प्रदर्शित की है। इसके अलावा कंपनी ने 87.3 प्रतिशत के तीन साल के आरओई के साथ इक्विटी पर मजबूत रिटर्न (आरओई) ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है।
मार्च तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष FY24 में वारी रिन्यूएबल्स टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू 876.44 करोड़ रुपये का रहा। यह FY23 में 350 करोड़ रुपये से 149 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दिखाता है। FY24 के लिए EBITDA 207 करोड़ रुपये रहा, जो FY23 के 83.75 करोड़ रुपये से 147 प्रतिशत अधिक है। FY24 के लिए कर पश्चात लाभ (PAT) 148 करोड़ रुपये था, जो FY23 के 55.33 करोड़ रुपये से 167 प्रतिशत अधिक है।