Titan Q1FY25 Updates: टाट ग्रुप (Tata Group) की जेम्स, ज्वैलरी और वॉच बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड (Titan Company Ltd) ने बिजनेस अपडेट दिया है. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में Titan की एकल आधार पर बिजनेस ग्रोथ 9% रही. Tata Group की कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल-जून तिमाही में 61 नई दुकानें खोली हैं. इससे उसकी दुकानों की कुल संख्या 3,096 हो गई. टाइटन के कुल कारोबार में ज्वैलरी सेगमेंट की हिस्सेदारी लगभग तीन-चौथाई है.
ज्वैलरी सेगमेंट में 9% की ग्रोथ
Q1FY25 के दौरान ज्वैलरी सेगमेंट में घरेलू बाजार में 9% ग्रोथ रही और कंपनी ने आभूषण की 34 दुकानें खोलीं. कंपनी ने कहा, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya ) के शुभ मौके पर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में (तनिष्क सेकेंडरी बिक्री) दहाई अंक की ग्रोथ देखी गई. हालांकि, सोने की ऊंची कीमतों (Gold Price) और उनकी निरंतर मजबूती ने उपभोक्ता मांग पर असर डाला.
Watches & Wearables सेगमेंट 15% बढ़ा
इसके अलावा, इस तिमाही में शादी के दिन कम रहे और कुल मिलाकर धारणा पिछले साल की जून तिमाही की तुलना में ‘अपेक्षाकृत कमजोर’ रहीं. कंपनी ने कहा कि घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुओं (Watches & Wearables) का घरेलू कारोबार जून तिमाही में सालाना आधार पर 15% बढ़ा. वहीं EyeCare सेगमेंट में 3% की ग्रोथ रही.