जहाज बनाने वाली कंपनी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर शुक्रवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2923.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले एक महीने में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 70 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, पिछले एक साल में कोचीन शिपयार्ड के शेयर 900 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 279 रुपये है।
एक साल में 1 लाख रुपये के बनाए 10 लाख से ज्यादा
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड के शेयरों में एक साल में तूफानी तेजी आई है। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 5 जुलाई 2023 को 280.95 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2024 को 2923.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में एक साल में 910 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 10.37 लाख रुपये होती।
6 महीने में 320% चढ़े कोचीन शिपयार्ड के शेयर
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर पिछले 6 महीने में 320 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2024 को 681.10 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 5 जुलाई 2024 को 2923.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 165 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
दूसरी जहाज कंपनियों के शेयरों का हाल
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 339 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2023 को 1302.50 रुपये पर थे। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 5 जुलाई 2024 को 5712.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5859.95 रुपये की नई ऊंचाई पर भी पहुंचे हैं। वहीं, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 379 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर एक साल पहले 5 जुलाई 2023 को 567.10 रुपये पर थे। जहाज कंपनी के शेयर 5 जुलाई 2024 को 2718.85 रुपये पर पहुंच गए हैं।