शेयर बाजार में 5 जुलाई को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। डिफेंस कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 13 पर्सेंट तक चढ़ गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 में भारत में रिकॉर्ड डिफेंस प्रोडक्शन हुआ। इसका असर इन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिल रहा था। रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर बताया, ‘2023-24 में डिफेंस प्रोडक्शन की वैल्यू 1,26,887 करोड़ रुपये रही, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुकाबले 16.8 पर्सेंट ज्यादा है।’
सिंह का यह भी कहना था कि सरकार भारत को ग्लोबल डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने की दिशा में काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने भी इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘यह बेहद सकारात्मक घटनाक्रम है। वे सभी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने की दिशा में अहम योगदान दिया। हम अपनी क्षमता को और बढ़ाने के के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध हैं। इस तरह हम आत्मनिर्भर बन सकेंगे।’
इस ऐलान के बाद भारत डाइनामिक्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स, कोचिन शिपयार्ड और डेटा पैटर्न के शेयरों में उछाल दिख रहा था। दोबारा रक्षा मंत्री बनने के बाद राजनाथ सिंह ने 2028-29 तक 50,000 करोड़ के डिफेस इक्विपमेंट के एक्सपोर्ट का लक्ष्य तय किया है। डिफेंस सेक्टर को लेकर बुलिश माहौल का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड को लेकर काफी ज्यादा सब्सक्रिप्शन देखने को मिल रहा है।
एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुताबिक, कंपनी ने न्यू फंड ऑफर (NFO) के पीरियड के दौरान 1,676 करोड़ रुपये जुटाए। इसके अलावा, पिछले एक और तीन साल में निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स की परफॉर्मेंस अच्छी रही है और मई के अंत तक इसकी ग्रोथ क्रमशः 177 पर्सेंट और 89.5 पर्सेंट सीएजीआर रही है।