इंडिपेंडेंट एनालिस्ट, सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ पर गेल (Gail) और कोल इंडिया (coal India) के शेयरों पर अपनी राय देते हुए कहा कि कोल इंडिया अब तक काफी चल गया है। वैसे स्टॉक काफी अच्छा है। जिन्होंने इस स्टॉक के खरीद रखा है उनको सलाह है कि वे इस समय वे आधा मुनाफा वसूल लें। निवेश के आधे बचे भाग को लाइफ लॉन्ग के लिए छोड़ सकते हैं। स्टॉक में आपको 400-410 रुपए के रेंज में दोबारा खरीदने को मौके मिल सकते हैं। हालांकि स्टॉक के 400-410 रुपए की तरफ आने में 3 से 6 महीने लग सकता है।
गेल में अगले 15 दिनों तक टिके रहें
गेल (Gail) पर बात करते हुए सर्वेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि ये स्टॉक भी अच्छा नजर आ रहा है। स्टॉक का सेटअप काफी अच्छा है। स्टॉक में अपमूव के लिए अभी जगह बाकी है। इस स्टॉक में बने रहने की सलाह होगी। स्टॉक में 214 रुपए के आसपास स्टॉप लॉस लगा कर टिके रहें। इस स्टॉक में अगले 15 दिनों तक बने रहें।
इंडिया सीमेंट : चला तो चांद तक नहीं तो बस शाम तक
इंडिया सीमेंट पर अपनी राय देते हुए सर्वेंद्र ने कहा कि स्टॉक में काफी अच्छा मूव देखने को मिला है। जब तक ये स्टॉक 270 रुपए के ऊपर टिका हुआ है। तब तक 10-15 दिनों तक स्टॉक में बने रहें। लेकिन 10-15 दिनों के बाद इस स्टॉक पर दोबारा राय जरूर लें क्योंकि स्टॉक काफी अहम मोड़ पर है अगर चला तो बहुत सकता है। नहीं, तो इसमें मुनाफा वसूली आ जाएगी।
शिपिंग कॉर्पोरेशन का शॉर्ट से मीडियम टर्म सेटअप काफी अच्छा
शिपिंग कॉर्पोरेशन पर अपनी राय देते हुए सर्वेंद्र ने कहा कि अभी तो इस स्टॉक का शॉर्ट से मीडियम टर्म सेटअप काफी अच्छा चल रहा है। ये स्टॉक जब तक 250 रुपए के ऊपर टिका हुआ है तब तक अगले 10-15 दिन इस स्टॉक में बने रहना चाहिए। लेकिन 15-20 दिन बाद स्टॉक पर दोबारा राय जरूर लें।
आरसीएफ में थोड़ा मुनाफा बांध लें
आरसीएफ पर अपनी राय देते हुए सर्वेंद्र ने कहा कि बजट के आसपास सारे के सारे फर्टिलाइजर शेयरों में तेजी देखने को मिलती है। बाद में ये ठंडे हो जाते हैं। स्टॉक में 220-225 रुपए से ऊपर जाकर टिकने की बहुत संभावना नहीं दिख रही है। ऐसे में अगर चाहें तो 220-225 रुपए की रेंज में थोड़ा मुनाफा बांध लें।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।