HDFC bank share price : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए। सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज बैंक निफ्टी फोकस में रहेगा। HDFC बैंक के खराब पहली तिमाही के बिजनेस अपडेट से सेंटिमेंट बिगड़ा है। HDFC बैंक ने बुधवार को ओपन हाई बनाया था। HDFC बैंक कल दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ था। बुधवार को HDFC बैंक में ट्रेडिंग लॉन्ग पोजीशन में मुनाफावसूली की सलाह दी गई थी। HDFC बैंक में दोबारा निवेश का अच्छा जोन 1650-1660 होगा। MSCI फैक्टर के चलते HDFC बैंक का बॉटम सुरक्षित है। अगस्त से पहले HDFC बैंक में 3-4 अरब डॉलर की खरीदारी होगी।
HDFC बैंक का Q1 डिपॉजिट तिमाही आधार पर 0.03 फीसदी घटा
पहली तिमाही के बिजनेस अवडेट के मुताबित HDFC बैंक का Q1 डिपॉजिट तिमाही आधार पर 0.03 फीसदी घटकर 2379 लाख करोड़ रुपए रहा है। HDFC बैंक का Q1 CASA रेश्यो तिमाही आधार पर 38.2% से घटकर 36.3% पर रहा है। HDFC बैंक के Q1 एडवांसेस 0.8% घटकर 24.87 लाख करोड़ पर रहे हैं।
HDFC बैंक पर CLSA की राय
इस बीच CLSA का कहना है कि सभी बैंकों के लिए पहली तिमाही एक कमजोर तिमाही रहती है लेकिन HDFC बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से भी खराब रहा है। अब बड़ा सवाल ये है कि क्या HDFC बैंक अपडेट का असर ICICI, कोटक, एक्सिस जैसे दूसरे बैंकों पर पड़ेगा? आज इस बात पर नजर रखनी होगी।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स कोstock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।