Company

Hero MotoCorp के टॉप मैनजमेंट में बदलाव, चीफ टेक्निकल ऑफिसर अरुण जौरा ने दिया इस्तीफा

Moneycontrol - Hindi Business News

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO), अरुण जौरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दोपहिया वाहन बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने सोमवार 22 अप्रैल को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि जौरा ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी को छोड़ने का फैसला किया और उनका कंपनी में आखिरी दिन 30 अप्रैल 2024 को होगा। जौरा जनवरी 2022 में हीरो मोटोकॉर्प से जुड़े थे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “अरुण जनवरी 2022 में बतौर चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) कंपनी में शामिल हुए और उन्होंने हमारे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को समृद्ध बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल के दौरान, कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स को सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जिससे भारत और ग्लोबल दोनों बाजारों में ग्राहकों को ऑफर किए जाने वाले हमारे प्रोड्क्ट्स रेंज में काफी बढ़ोतरी हुई। हम अरुण को शुभकामनाएं देते हैं और उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं। हमारे साथ उनका अंतिम दिन 30 अप्रैल, 2024 होगा।”

हीरो मोटोकॉर्प ने बताया कि अरुण जौरा के बाद अब विक्रम कस्बेकर कंपनी के नए CTO होंगे। वह फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प में ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग के हेड हैं। वह सीटीओ बनने के साथ ही दोनों भूमिकाओं को निभाएंगे। इसके अलावा वह R&D डिपार्टमेंट को भी लीड करेंगे।

 

कंपनी ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प बोर्ड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, विक्रम के पास R&D, प्रोडक्ट प्लानिंग और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस का काफी अनुभव है। वह पहले भी इस काम की अगुआई कर चुके हैं और उनकी ही अगुआई में BS4 से BS6 का ट्रांजिशन हुआ था।”

इस बीच हीरो मोटोकॉर्प के शेयर सोमवार 22 अप्रैल को 2.52 फीसदी की तेजी के साथ 4,320 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2024 में अबतक कंपनी का शेयर करीब 4.89 फीसदी बढ़ चुका है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 72.73% का दमदार रिटर्न दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प ने इससे पहले रविवार 21 अप्रैल को बताया उसने नेपाल में एक असेम्बली प्लांट शुरू किया है। कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की क्षमता प्रति वर्ष 75,000 यूनिट्स की होगी। यह नए निवेश लाएगी और क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करेगी। प्लांट में कंपनी के चार प्रोडक्ट- एक्सपल्स 200 4वी, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस और जूम 110 स्कूटर को स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top