Uncategorized

रेलवे की कंपनी ने दिल्ली मेट्रो से की डील, ₹1 लाख करोड़ के ऑर्डर का है प्लान

 

Rail Vikas Nigam share price: रेलवे से जुड़ी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने भारत और विदेश के प्रोजेक्ट में पार्टनरशिप के लिए दिल्ली मेट्रो के साथ डील की है। कंपनी ने कहा कि उसने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। RVNL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा- मेट्रो, रेलवे, हाई स्पीड रेल, हाईवे, मेगाब्रिज, सुरंगों, संस्थागत भवनों/कार्यशालाओं या डिपो, S&T वर्क्स, रेलवे विद्युतीकरण के लिए पार्टनरशिप की गई है।

मध्य रेलवे का प्रोजेक्ट

हाल ही RVNL ने मध्य रेलवे परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक नागपुर डिवीजन में वर्धा-बल्लारशाह सेग्मेंट में मौजूदा 1 x 25 केवी इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को 2 x 25 केवी एटी फीडिंग सिस्टम में अपग्रेड करने के लिए मध्य रेलवे से सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। इसके तहत 3000 मीट्रिक टन लोडिंग लक्ष्य को पूरा करना है। ऑर्डर की कुल लागत करीब 133 करोड़ रुपये है और इसे 24 महीने में पूरा किया जाना है।

RVNL ने पिछले साल से 17.4% राजस्व वृद्धि दर्ज की, जो ₹6714 करोड़ थी। वहीं, मार्जिन पिछले साल के 6.6% से 20 बेसिक प्वाइंट बढ़कर 6.8% हो गया। RVNL का नेट प्रॉफिट भी साल-दर-साल 33% बढ़कर ₹478.6 करोड़ हो गया। वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में कुल ऑर्डर बुक ₹85000 करोड़ थी।

कंपनी का ऑर्डर बुक

वित्तीय वर्ष 2025 के लिए कंपनी का लक्ष्य ₹23000 करोड़ का राजस्व अर्जित करना और वर्ष का अंत ₹92000 करोड़ से ₹1 लाख करोड़ के बीच ऑर्डर बुक के साथ करना है। इसे वित्तीय वर्ष 2025 में ₹20000 करोड़ से ₹25000 करोड़ के बीच ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में ₹21889 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था।

आरवीएनएल के शेयर गुरुवार को एनएसई पर 0.54% बढ़कर ₹419.20 पर बंद हुए। इसी के साथ शेयर ₹431.80 के अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब पहुंच गया, जो इस साल 24 जून को पहुंचा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top