Uncategorized

विदेश से मिला पावर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, लगा अपर सर्किट

 

GE T&D India Ltd shares: लार्ज-कैप पावर ट्रांसमिशन कंपनी GE T&D इंडिया लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लग गया। GE T&D इंडिया लिमिटेड के शेयर आज 1723.55 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है।

क्या है ऑर्डर?

दरअसल, लार्ज-कैप फर्म को 809 करोड़ रुपये के दो ऑर्डर मिले हैं। इसे हाई वोल्टेज प्रोडक्ट्स की सप्लाई और सुपरविजन के लिए ग्रिड सॉल्यूशंस मिडिल ईस्ट एफजेडई, दुबई से एक ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की कीमत 26 मिलियन यूरो है और इसे पूरा करने की अवधि दो साल है। दूसरा ऑर्डर उच्च वोल्टेज प्रोडक्ट्स की सप्लाई और सुपरविजन के लिए ग्रिड सॉल्यूशंस एसएएस, फ्रांस से है। इस ऑर्डर की कीमत 64 मिलियन यूरो है और इसे पूरा करने की अवधि दो साल है।

क्या है टारगेट प्राइस

जी बिजनेस की एक खबर के मुताबिक, नुपुर जैकुनिया ने इस शेयर पर 1,721 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है और इसे खरीदने की सिफारिश की है। नुपुर ने इस शेयर पर 1,620 रुपये के स्टॉप लॉस रखा है। पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन फर्म का स्टॉक एक महीने में 26.25 पर्सेंट, छह महीने में 185.83 पर्सेंट और एक साल में 673 पर्सेंट बढ़ गया है।

शेयर बाजार के हाल

बता दें कि आज गुरुवार को शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर नए शिखर 80,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मुख्य रूप से बाजार में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों मसलन आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और टीसीएस में लिवाली से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.87 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 80,049.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 405.84 अंक की तेजी के साथ 80,392.64 अंक तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15.65 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ नये शिखर 24,302.15 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 114.5 अंक चढ़कर 24,401 अंक तक पहुंचा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top