Uncategorized

नई ऊंचाई पर पहुंच गए NBCC के शेयर, कंपनी को मिला NIT पटना से काम

 

एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों ने गुरुवार को 11 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 190 रुपये के लेवल को छुआ है। एनबीसीसी लिमिटेड ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना के साथ एक एमओयू (MoU) पर दस्तखत किए हैं। एनबीसीसी के शेयर बुधवार 3 जुलाई 2024 को 169 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 39.64 रुपये है।

कंपनी को NIT पटना में मिला प्रोजेक्ट
एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC) ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे NIT पटना में एक इनक्यूबेशन सेंटर के कंस्ट्रक्शन और डिवेलपमेंट के लिए एक प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट 36 करोड़ रुपये का है। यह प्रोजेक्ट एनआईटी के पटना कैंपस में करीब 7500 वर्ग मीटर को कवर करेगा। इससे पहले, 18 जून को NBCC ने अनाउंस किया था कि उसे करीब 70 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है। वहीं, 11 जून को सरकारी कंपनी को कोच्चि मेट्रो रेल, दिल्ली यूनिवर्सिटी, ऑयल इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया से 878.17 करोड़ रुपये का काम मिला था।

एक साल में 365% चढ़ गए कंपनी के शेयर
एनबीसीसी लिमिटेड (NBCC) के शेयर एक साल में 365 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2023 को 40.18 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 4 जुलाई 2024 को 190 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में एनबीसीसी के शेयरों में 113 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 6 महीने की अवधि में 87.62 रुपये से बढ़कर 190 रुपये पर पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक महीने में एनबीसीसी के शेयर करीब 39 पर्सेंट उछल गए हैं। एनबीसीसी के शेयरों में पिछले 3 महीने में करीब 50 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 126.60 रुपये से बढ़कर 190 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एनबीसीसी का मार्केट कैप 33000 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top