Mazagon Dock Share Price: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। मझगांव डॉक के शेयर गुरुवार को 6% से ज्यादा के उछाल के साथ 4989 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। जहाज कंपनी का मार्केट कैप भी गुरुवार को 100000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 85 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वहीं, दो दिन में कंपनी के शेयर 15 पर्सेंट से अधिक चढ़े हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 145 रुपये था। मझगांव डॉक का आईपीओ 29 सितंबर 2020 को खुला था।
100000 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली पहली शिपबिल्डिंग कंपनी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में आई तेजी से कंपनी का मार्केट कैप भी 100000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स 100000 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली शिपबिल्डिंग कंपनी बन गई है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को 26 जून को नवरत्न कंपनी का दर्जा मिला है। इसके बाद से कंपनी के शेयरों में 25 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आ गई है।
4 साल से कम में 2800% से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
नवरत्न कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4 साल में 2800 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 16 अक्टूबर 2020 को 168.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2024 को 4989 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 1900 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 1 जुलाई 2022 को 246.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर अब 5000 रुपये के करीब पहुंच गए हैं।
एक साल में 290% से अधिक की तेजी
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में पिछले एक साल में 290 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। जहाज कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2023 को 1282.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2024 को 4989 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयरों में 120 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।