Your Money

Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 4 जुलाई को सकारात्मक रुख के साथ खुले हैं। GIFT निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। 9.15 बजे के आसपास गिफ्ट निफ्टी 63.50 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 24,448.5 के स्तर पर दिख रहा था। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 3 जुलाई को दलाल स्ट्रीट पर बुल्स फिर से सक्रिय हो गए क्योंकि दोनों बेंचमार्क तेजी लेकर बंद हुए थे। 3 जुलाई को मीडिया को छोड़कर सभी सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए थे। कल सेंसेक्स 545.35 अंक या 0.69 फीसदी बढ़कर 79,986.80 पर और निफ्टी 162.65 अंक या 0.67 फीसदी बढ़कर 24,286.50 पर बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बुधवार 3 जुलाई को बाजार में रेंज बाउंड एक्शन के साथ अपसाइड मोमेंटम जारी रहा और निफ्टी ने 162 अंकों की एक और बढ़त के साथ बंद हुआ। 168 अंकों के अपसाइड गैप के साथ खुलने के बाद, बाजार आगे बढ़ा और कारोबारी सत्र के शुरुआती हिस्से में 24307 का नया ऑल-टाइम हाई लगाया। कारोबारी सत्र के मध्य से बाजार सकारात्मक रुझान के साथ एक इंट्राडे रेंज मूवमेंट में बदल गया। ऐसे में ओपनिंग अपसाइड गैप अभी भी भरा नहीं है।

 

कल न्यू हाई पर गैप अप ओपनिंग (बॉडी गैप, वेस्टर्न गैप नहीं) के साथ डेली चार्ट पर एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनी जिसमें मामूली लोअर शैडो था। हालांकि, यह मार्केट फॉर्मेशन एक दोजी टाइप के पैटर्न या नए हाई पर कंसोलीडेशन जैसा दिखता है, लेकिन बाजार का ओवर ऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। वर्तमान में इस तरह के कंसोलीडेशन या मामूली गिरावट अंततः एक अपट्रेंड कॉन्टिन्यूएशन पैटर्न के रुपए में सामने आ रहे हैं।

24400 के (1.618% फिबोनाची एक्सटेंशन) के स्तर पर स्थिति रजिस्टेंस के करीब पहुंचने के बाद बाजार में शॉर्ट टर्म में कंसोलीडेशन/रेंज बाउंड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। लेकिन कंसोलीडेशन पूरा होने के बाद फिर से तेजी आती दिखेगी। निफ्टी के 24400 के स्तर से ऊपर जाने पर कुछ ही दिनों में इसमें 24900 का स्तर (फिबोनाची एक्सटेंशन 1.786% ) देखने को मिल सकता। निफ्टी के लिए 24110 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

गिफ्ट-निफ्टी में तेजी

GIFT निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। 9.35 बजे के आसपास GIFT निफ्टी 80 अंक यानी 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 24,445.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एशियाई बाजारों में तेजी

आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 80 अंकों की बढ़त के साथ 24,445 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 226.32 अंक यानी करीब 0.56 फीसदी तेजी के साथ 40,787.19 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 20.23 अंक यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 337.48 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 23,502.42 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग करीब 5.86 अंक यानी 0.03 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 17,979.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.63 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट लाल निशान में कारोबार कर रहा है।

 

अमेरिकी बाजारों में तेजी

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते दिग्गजर टेक शेयरों में लगातार बढ़ोतरी जारी रही जिसके चलते अमेरिकी बाजार एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 28 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 5537 पर और नैस्डैक 160 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 18188 के स्तर पर बंद हुआ। टेस्ला में 6.5 फीसदी, एनवीडिया में 4.5 फीसदी और ब्रॉडकॉम में 4.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बॉन्ड यील्ड में नरमी

इस बीच यूएस-10 ईयर बॉन्ड यील्ड सोमवार को लगभग 4.50 फीसदी से घटकर 4.35 फीसदी पर आ गई। आर्थिक मोर्चे पर नजर डालें तो यूएस आईएसएम सर्विसेज पीएमआई जून में 48.8 पर आ गई, जो बाजार के 52.5 के अनुमान से कम है। एडीपी रिपोर्ट के मुताबिक जून में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 150,000 की बढ़त हुई, जो मई में हुए 157,000 की बढ़त से कम है। यह लगातार तीसरा महीना है जब अमेरिका में नौकरियों का सृजन धीमा रहा। पहली बार बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या में कुछ बढ़त हुई है। 29 जून को खत्म हुए हफ्ते में ये दावे 234,000 से बढ़कर 238,000 पर पहुंच गए।

फंड फ्लो एक्शन

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) नेट बॉयर बन गए और उन्होंने 3 जुलाई को 5,483.63 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 924 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

डिस्क्लेमर: दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top