Global market : ग्लोबल बाजारों से निफ्टी के नए शिखर पर खुलने के संकेत मिल रहे हैं। ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत हैं। ज्यादातर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। 65 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ गिफ्ट निफ्टी, निफ्टी के नए शिखर पर खुलने के संकेत दे रहा है। उधर कल अमेरिका में नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए थे। अमेरिका में सितंबर में दरें घटने की उम्मीद बढ़ी है। जिससे बाजार को सपोर्ट मिला है।
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते दिग्गजर टेक शेयरों में लगातार बढ़ोतरी जारी रही जिसके चलते अमेरिकी बाजार एक और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 28 अंक से ज्यादा की बढ़त लेकर 5537 पर और नैस्डैक 160 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 18188 के स्तर पर बंद हुआ। टेस्ला में 6.5 फीसदी, एनवीडिया में 4.5 फीसदी और ब्रॉडकॉम में 4.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
इस बीच यूएस-10 ईयर बॉन्ड यील्ड सोमवार को लगभग 4.50 फीसदी से घटकर 4.35 फीसदी पर आ गई। आर्थिक मोर्चे पर नजर डालें तो यूएस आईएसएम सर्विसेज पीएमआई जून में 48.8 पर आ गई, जो बाजार के 52.5 के अनुमान से कम है। एडीपी रिपोर्ट के मुताबिक जून में प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में 150,000 की बढ़त हुई, जो मई में हुए 157,000 की बढ़त से कम है। यह लगातार तीसरा महीना है जब अमेरिका में नौकरियों का सृजन धीमा रहा। पहली बार बेरोजगारी लाभ का दावा करने वालों की संख्या में कुछ बढ़त हुई है। 29 जून को खत्म हुए हफ्ते में ये दावे 234,000 से बढ़कर 238,000 पर पहुंच गए।
इस बीच फेड मिनट्स में कहा गया है कि अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है, लेकिन इस बात को पक्का करना होगा कि महंगाई 2 फीसदी के लक्ष्य की ओर मजबूती से बढ़ रही है। फिलहाल अमेरिकी फेड दरें घटाने के पक्ष में नहीं है। फेड दरें घटने से पहले महंगाई 2 फीसदी पर चाहता है। 19 फेड अधिकारी अभी कटौती के पक्ष में नहीं है।
एशियाई बाजारों में तेजी
आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी करीब 66 अंकों की बढ़त के साथ 24,452 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निक्केई 86.02 अंक यानी करीब 0.21 फीसदी तेजी के साथ 40,666.78 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स 20.42 अंक यानी 0.60 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 350.65 अंक यानी 1.51 फीसदी की बढ़त के साथ 23,483.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। जबकि हांग कांग का हैंग सेंग करीब 40 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 18,015.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी में भी 0.65 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।