Wockhardt Share Price: फार्मास्यूटिकल और बायोटेक कंपनी Wockhardt के शेयरों में 3 जुलाई को 5 प्रतिशत की तेजी दिखी। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 30 प्रतिशत चढ़ा है। Wockhardt शेयर में लगातार दिख रही तेजी की वजह है कि कंपनी के दो एंटीबायोटिक्स की जल्द ही भारत में लॉन्चिंग होने वाली है। कंपनी की इनवेस्टिगेशनल एंटीबायोटिक दवा Zaynich अमेरिका में कैंसर के मरीज का सफलतापूर्वक इलाज करने में कामयाब रही। यह इस तरह का पहला मामला है। इस दवा को WCK 5222 के रूप में फाइल किया गया था।
इसके अलावा, कंपनी ने नैफिथ्रोमाइसिन के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को भी आवेदन किया है। इस दवा को WCK 4873 के रूप में फाइल किया गया। यह निमोनिया के इलाज के लिए है। Wockhardt का कहना है कि वह मंजूरी मिलने के बाद कुछ महीनों में प्रोडक्ट लॉन्च करेगी।
Wockhardt शेयर ने छुआ 52 वीक का नया हाई
कंपनी का शेयर 3 जुलाई को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 854.55 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 12 प्रतिशत तक उछलकर 943.20 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 5.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 887.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13600 करोड़ रुपये है।
इसी वित्त वर्ष में लॉन्च हो सकती है नैफिथ्रोमाइसिन
Wockhardt की नैफिथ्रोमाइसिन को वित्त वर्ष 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। Zaynich के लिए फेज 3 ट्रायल्स चालू वित्त वर्ष 2025 की अंतिम तिमाही तक पूरा हो सकते हैं। इसे वित्त वर्ष 2026 तक लॉन्च करने की योजना है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.60 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 355 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष के दौरान रेवेन्यू 1154 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।