Markets

Federal Bank Shares: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा फेडरल बैंक का शेयर, 4% से अधिक बढ़ा भाव, जानें कारण

Federal Bank Shares: फेडरल बैंक ने जून तिमाही को लेकर एक बिजनेस अपडेट जारी किया है, जिसके बाद आज इसके शेयरों का भाव 4 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया। बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका कुल डिपॉजिट राशि 19.6 प्रतिशत बढ़कर 2.66 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2.2 लाख करोड़ रुपये था। बैंक के शेयर ने 3 जुलाई को कारोबार के शुरुआती घंटों में 183.3 रुपये का अपना 52-सप्ताह का नया उच्चतम स्तर छुआ। दोपहर 2 बजे के करीब, NSE पर शेयर 4.06 प्रतिशत बढ़कर 182.13 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

बैंक ने अपने बिजनेस अपडेट में कहा कि जून तिमाही के अंत में उसका कुल कस्टमर डिपॉजिट 20 प्रतिशत बढ़कर 2.51 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.1 लाख करोड़ रुपये था। बता दें कि कुल डिपॉजिट्स में से इंटरबैंक डिपॉजिट और सर्टिफिकेट्स ऑफ डिपॉजिट्स की राशि को घटाकर कस्टमर डिपॉजिट निकाला जाता है।

इसके अलावा, बैंक का ग्रॉस एडवांसेज जून तिमाही के अंत में 20 प्रतिशत बढ़कर 2.24 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.86 लाख करोड़ रुपये था। फेडरल बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका रिटेल लोन बुक 25 प्रतिशत और होलसेल क्रेडिट लोन 14 प्रतिशत रहा। वहीं इसका रिटेल टू होलसेल रेशियो क्रमशः 56:44 रहा।

 

बैंक के करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट (CASA) के डिपॉजिट ग्रोथ देखने को मिली है। यह सालाना आधार पर 9.9 प्रतिशत बढ़कर 77,901 करोड़ रहा। वहीं तिमाही आधार पर CASA में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

फेडरल बैंक के शेयरों में इस साल अबतक करीब 16.34 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 42.79 फीसदी का रिटर्न दिया है। फेडरल बैंक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन फिलहाल 44,333 करोड़ रुपये है। यह शेयर इस समय 11.46 के प्राइस-टू-अर्निंग्स मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है और इसका अर्निंग प्रति शेयर 15.28 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top