Business

देसी ट्विटर ‘Koo’ कहने वाला है गुडबाय, अधिग्रहण के लिए बातचीत हो गई नाकाम

भारत के ट्विटर के रूप में 4 साल पहले शुरू हुआ सोशल मीडिया स्टार्टअप Koo बंद होने जा रहा है। अधिग्रहण के लिए लंबी बातचीत नाकाम होने के बाद कू की सर्विसेज बंद की जा रही हैं। Koo के को-फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका ने 3 जुलाई को लिंक्डइन पोस्ट में कहा, “हमने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों, समूहों और मीडिया घरानों के साथ साझेदारी की संभावना तलाशी। लेकिन इन बातचीत से हमें वह नतीजा नहीं मिला, जो हम चाहते थे। उनमें से अधिकांश, यूजर जनरेटेड कंटेंट और सोशल मीडिया कंपनी के वाइल्ड नेचर से डील नहीं करना चाहते थे।”

“उनमें से कुछ ने पार्टनरशिप को साइन करने के करीब ही प्राथमिकता बदल दी। हालांकि हम ऐप को चालू रखना चाहते थे, लेकिन सोशल मीडिया ऐप को चालू रखने के लिए टेक्नोलॉजी सर्विसेज की लागत अधिक है और हमें यह कठिन निर्णय लेना पड़ा है।”

अब तक 6.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटा चुका है स्टार्टअप

टाइगर ग्लोबल के निवेश वाले कू स्टार्टअप ने अब तक एक्सेल, 3one4 कैपिटल, नवल रविकांत, बालाजी श्रीनिवासन, कलारी कैपिटल और कई अन्य से 6.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। कू को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और यह पहली भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग साइट थी, जो 10 भाषाओं में उपलब्ध थी। ऐप के लॉन्च होने के बाद से लगभग 6 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।

कू ने भारत में लॉन्च होने के बाद नाइजीनिया और ब्राजील में भी सर्विसेज का विस्तार किया। और फंडिंग न जुटा पाने के चलते स्टार्टअप मुश्किल में आ गया और कर्मचारियों की छंटनी भी करनी पड़ी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फाउंडर्स को कर्मचारियों की सैलरी का भुगतान अपनी जेब ​से करना पड़ा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top