गैस ट्रांसमिशन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) के शेयर सोमवार को बाजार में धड़ाम हो गए हैं। जीएसपीएल के शेयर 20 पर्सेंट की तेज गिरावट के साथ 302.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 377.85 रुपये पर बंद हुए थे। जीएसपीएल (GSPL) के शेयरों में यह तेज गिरावट टैरिफ घटाए जाने के बाद आई है। दरअसल, पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने कंपनी के हाई-प्रेशर (HP) नेटवर्क के लिए टैरिफ 47 पर्सेंट घटा दिए हैं।
टैरिफ में हुई इतनी कटौती
पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 20 अप्रैल को गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) के एचपी गैस नेटवर्क के लिए टैरिफ ऑर्डर जारी किया है। टैरिफ को घटाकर अब 18.1 रुपये/ mmbtu कर दिया गया है, जो कि पहले 34 रुपये/mmbtu था। गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड ने टैरिफ बढ़ाकर 50.77 रुपये/mmbtu करने की मांग की थी। टैरिफ घटाने से जुड़े इस ऑर्डर की वजह से वित्त वर्ष 2025 में जीएसपीएल के अर्निंग्स पर शेयर (EPS) में 30 से 40 पर्सेंट तक गिरावट आ सकती है।
407 रुपये है कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई
गुजरात स्टेट पेट्रोनेट लिमिटेड (GSPL) के शेयरों में पिछले एक साल में 16 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। कंपनी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 264.30 रुपये पर थे। जीएसपीएल के शेयर 22 अप्रैल 2024 को 302.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 13 पर्सेंट की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक महीने में जीएसपीएल के शेयरों में 13 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 407.30 रुपये है। वहीं, जीएसपीएल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 254.75 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने जीएसपीएल के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। नोमुरा ने कंपनी के शेयरों को रेड्यूस रेटिंग दी है और जीएसपीएल के शेयरों को 320 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज हाउस सिटी ने GSPL के शेयरों को सेल रेटिंग दी है और कंपनी के शेयरों के लिए 295 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।