Uncategorized

Allied Blenders IPO की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को तगड़ा फायदा

 

शराब बेचने वाली कंपनी Allied Blenders IPO ने स्टॉक मार्केट में शानदार शुरुआत की है। कंपनी के शेयर 13 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ बीएसई में 318.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है। वहीं, एनएसई में कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 320 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। हालांकि, मजबूत लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।

Allied Blenders IPO का प्राइस बैंड क्या था?

बीएसई में कंपनी के शेयर 319.90 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंचने के बाद लुढ़क गए हैं। Allied Blenders के शेयर 10.25 मिनट पर बीएसई में 310.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

क्या था लॉट साइज?

कंपनी ने आईपीओ के लिए 53 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,893 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। कंपनी के कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 26 रुपये की छूट दी गई थी। Allied Blenders IPO रिटेल निवेशकों के लिए 25 जून 2024 से 27 जून 2024 तक ओपन हुआ था। बता दें, कंपनी का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को खुला था। तब कंपनी ने 449.10 करोड़ रुपये जुटाए थे।

3 दिन में 25 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन

आईपीओ को लेकर निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। कंपनी का आईपीओ पहले दिन 0.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था। दूसरे दिन 1.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, तीसरे दिन आईपीओ को सबसे अधिक 24.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तीसरे दिन रिटेल सेक्शन में 53.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top