Coal India Production Q1: सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का कोयला उत्पादन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 18.93 करोड़ टन रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोल इंडिया का कोयला उत्पादन 17.55 करोड़ टन था. कोल इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को एक बयान में कहा, “हमने 18.92 करोड़ टन के लक्ष्य को पार करते हुए चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 100 प्रतिशत संतुष्टि हासिल की.”
Coal India Production Q1: सब्सिडियरी ने हासिल की है पॉजीटिव ग्रोथ, जून में 6.3 करोड़ टन प्रोडक्शन
देश के कुल कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी की सभी सात उत्पादक सब्सिडियरी ने भी आलोच्य अवधि में पॉजीटिव ग्रोथ हासिल की और इनमें से पांच ने अपने निर्धारित लक्ष्यों को पार कर लिया. जून के महीने में कंपनी का उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 6.3 करोड़ टन हो गया, जो जून 2023 में उत्पादित 5.8 करोड़ टन से अधिक है. मजबूत उत्पादन वृद्धि और कोयला ढुलाई बढ़ने से चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कोल इंडिया की कुल आपूर्ति छह प्रतिशत बढ़कर 19.84 करोड़ टन हो गई.
Coal India Production Q1: पहली तिमाही में चार फीसदी बढ़ी कोल इंडिया की आपूर्ति
गर्मियों के दौरान देश में बिजली की मांग बढ़ने के दौरान कोयला-आधारित बिजली संयंत्रों को कोल इंडिया से आपूर्ति पहली तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 16 करोड़ टन हो गई. वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह 15.4 करोड़ टन थी. कंपनी ने कहा, “कुल औसत कोयला ढुलाई में सालाना आधार पर 10.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 367.2 रेक प्रतिदिन रही. पिछले वर्ष की तुलनात्मक अवधि के लिए यह 333 रेक प्रतिदिन थी.”
Coal India Production Q1: एक साल में दिया है 104.86 फीसदी रिटर्न
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अंत में कोल इंडिया की खदानों के बाहर 8.15 करोड़ टन कोयला रखा हुआ था, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक है. सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान कोल इंडिया का शेयर BSE पर 1.70 अंक चढ़कर 474.80 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 1.40 अंक के उछाल के साथ 474.55 रुपए पर बंद हुआ है. पिछले छह साल में कोल इंडिया का शेयर 24.29 फीसदी और एक साल में 104.86 फीसदी का रिटर्न दिया है.