आईपीओ निवेशकों के लिए जरूरी खबर है। मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने चार कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों में ब्रेनबीज सॉल्यूशंस, यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग शामिल हैं। ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस को 25 जून को सेबी से ऑब्जर्वेशन लेटर मिला है। इसने इस साल अप्रैल में आईपीओ कागजात दाखिल किए थे। बता दें कि ऑब्जर्वेशन लेटर मिलने के अगले एक साल के भीतर कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च कर सकती है।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आईपीओ के तहत 1,816 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 5,43,91,592 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, जेएम फाइनेंशियल और एवेंडस कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में काम कर रहे हैं।
SVF फ्रॉग (केमैन), एप्रिकॉट इन्वेस्टमेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, वैलिएंट मॉरीशस पार्टनर्स FDI, PI ऑपर्च्युनिटीज फंड-1, TIMF होल्डिंग्स (मॉरीशस), TPG ग्रोथ V SF मार्केट्स पीटीई, थिंक इंडिया ऑपर्च्युनिटीज मास्टर फंड LP (केमैन), न्यूक्वेस्ट एशिया इन्वेस्टमेंट्स III और श्रोडर्स कैपिटल प्राइवेट इक्विटी एशिया मॉरीशस II इस पब्लिक इश्यू में बिक्री करने वाले शेयरधारक हैं।
Unicommerce eSolutions IPO
सेबी ने 28 जून को यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस, इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स और गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। स्नैपडील के स्वामित्व वाली SaaS कंपनी यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस, जिसने जनवरी 2024 में DRHP दाखिल किया था, 2,98,40,486 इक्विटी शेयरों का OFS शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें कोई फ्रेश इश्यू कंपोनेंट नहीं होगा।
OFS में AceVector (जिसे पहले Snapdeal के नाम से जाना जाता था) द्वारा 1,14,59,840 इक्विटी शेयर, B2 Capital Partners द्वारा 22,10,406 इक्विटी शेयर और SB Investment Holdings (UK) द्वारा 1,61,70,240 इक्विटी शेयर शामिल हैं। IIFL सिक्योरिटीज और CLSA इंडिया इस IPO के मर्चेंट बैंकर हैं।
Gala Precision Engineering IPO
महाराष्ट्र स्थित गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग ने इस साल फरवरी में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। दाखिल किए गए दस्तावेजों के अनुसार 25,58,416 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 6,16,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री OFS के जरिए होगी।
प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला OFS में प्रमुख सेलिंग शेयरहोल्डर होंगे। किरीट विशनजी गाला (HUF), नयना गाला, सतीश कोटवानी, हेमलता धीरज शाह, धीरज नानचंद शाह, उर्मिल धीरज शाह और रूपा सुनील मेहता OFS लिस्ट में शामिल अन्य शेयरधारक हैं। कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 74.56 फीसदी है और बाकी शेयर पूजा यूनिकेम एलएलपी सहित पब्लिक के पास हैं। पीएल कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।
Interarch Building Products IPO
टर्नकी प्री-इंजीनियर्ड स्टील कंस्ट्रक्शन सॉल्यूशन प्रोवाइडर इंटरआर्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स ने इस साल मार्च में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे। आईपीओ में 200 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और प्रमोटर ग्रुप और इनवेस्टर-सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 44.5 लाख शेयरों की बिक्री OFS के जरिए जाएगी। OFS में अरविंद नंदा, गौतम सूरी, ईशान सूरी, शोभना सूरी और ओआईएच मॉरीशस सेलिंग शेयरहोल्डर हैं। एंबिट और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।