Gandhar Oil share: अबुधाबी ऑयल कंपनी से ऑर्डर मिलने के बाद सोमवार को गांधार ऑयल के शेयर को खरीदने की लूट सी मच गई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यह शेयर 214.20 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले 2.51% बढ़त को दिखाता है। बता दें कि शेयर ट्रेडिंग के दौरान 222.90 रुपये के भाव तक चढ़ गया था। 30 नवंबर 2024 को शेयर 344.60 रुपये के 52 वीक हाई को टच किया। जून 2024 में शेयर की कीमत 182.55 रुपये थी। यह शेयर का 52 वीक लो है।
ऑर्डर की डिटेल
कंपनी की विदेशी सहायक कंपनी, टेक्सोल लुब्रीटेक एफजेडसी को अबुधाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) से ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के दायरे में विनिर्माण, पैकेजिंग, लेबलिंग और कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर एडीएनओसी वितरण के लिए उत्पादों को उपलब्ध कराना शामिल है। ऑर्डर एनुअली करीब $45 मिलियन का है, जो प्रति वर्ष लगभग ₹375 करोड़ के बराबर है। यह कॉन्ट्रैक्ट तीन साल के लिए है। बता दें कि गांधार ऑयल रिफाइनरी लिक्विडिटी पैराफिन, ग्रीस, ऑटोमोटिव स्नेहक, पेट्रोलियम जेली और रबर प्रोसेसिंग ऑयल जैसे स्पेशल ऑयल के कारोबार से जुड़ी कंपनी है।
₹169 पर आया आईपीओ
गांधार ऑयल के शेयरों ने नवंबर 2023 में ₹169 के आईपीओ मूल्य पर शेयर बाजार में शुरुआत की थी। गांधार ऑयल की लिस्टिंग कीमत ₹298 थी। यह शेयर अपने इश्यू प्राइस ₹298 से 76% प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ था। हालांकि, ₹344 का ऑल टाइम हाई टच करने के बाद शेयर अब उन स्तरों से 35% नीचे कारोबार कर रहा है।
गांधार ऑयल के नतीजे
मार्च तिमाही के नतीजे की बात करें तो गांधार ऑयल की नेट बिक्री 4.81% कम होकर 939.24 करोड़ रुपये रही। मार्च 2023 तिमाही में यह 986.68 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान प्रॉफिट 58.8% कम होकर 9.14 करोड़ रुपये हो गया। प्रॉफिट मार्च 2023 की तिमाही में 22.19 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 की तिमाही में एबिटा 27.36% कम होकर 38.39 करोड़ रुपये हो गई।