Stock Market News: पब्लिक सेक्टर की कंपनी आरईसी लिमिटेड (REC Limited Share Price) ने वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 24.17 प्रतिशत अधिक 1,12,747 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया उसने एक साल पहले इसी अवधि में 90,797 करोड़ रुपये का लोन मंजूर किया था। सालाना आधार पर में लोन वितरण 27.89 प्रतिशत बढ़कर 43,652 करोड़ रुपये हो गया। आज कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
बीएसई कंपनी के शेयर 530.15 रुपये के लेवल पर खुल गया था। कंपनी के शेयर एक वक्त 5 प्रतिशत की तेजी 552.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी का 52 वीक हाई 607.65 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 159.15 रुपये है।
बिजली मंत्रालय के अधीन है कंपनी
वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में रेन्यूवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 39,655 करोड़ रुपये मंजूर किए गए, जो पिछले साल की समान तिमाही से 58.72 प्रतिशत अधिक है। लोन वितरण 1,534 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 5,351 करोड़ रुपये हो गया। विद्युत मंत्रालय के अधीन आरईसी एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। यह भारत में विद्युत क्षेत्र के वित्तपोषण पर ध्यान केंद्रित करती है।
1 साल में पैसा डबल
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 234 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में इस पब्लिक के शेयरों की कीमतों में 33.40 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में स्टॉक का भाव 22.10 प्रतिशत बढ़ा है।
पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड की कंपनी में हिस्सेदारी 52.60 प्रतिशत है। पब्लिक के पास इस कंपनी में 11.96 प्रतिशत है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 19.91 प्रतिशत है। म्युचुअल फंड्स की कंपनी में हिस्सेदारी 9.48 प्रतिशत है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)