Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो के शेयरों की वैश्विक ब्रोकरेज सीएलएसए ने डबल अपग्रेड कर दिया है। इसकी रेटिंग ब्रोकरेज फर्म ने अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दी है। इसका आज शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। इस पॉजिटिव रुझान में शेयर इंट्रा-डे में 4 फीसदी उछल गए। शेयरों की इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 531.45 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 535.50 रुपये के भाव तक पहुंचा था। इस साल इसके शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत हुए हैं।
Wipro के लिए क्या है टारगेट प्राइस
सीएलएसए ने विप्रो की रेटिंग को डबल अपग्रेड कर अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म कर दिया है और टारगेट प्राइस 431 रुपये से बढ़ाकर 607 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसके वित्त वर्ष 2025 के गाइडेंस में अब किसी बदलाव की जरूरत नहीं है और इसके आउटलुक के स्थायी डिस्क्रेशनरी डिमांड से मदद मिल रही है। पिछले महीने कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि अमेरिका की एक दिग्गज कम्यूनिकेशन सर्विसेज प्रोवाइडर ने इसे एक कॉन्ट्रैक्ट दिया है। 50 करोड़ डॉलर का यह कॉन्ट्रैक्ट पांच साल का हो सकता है। इस डील को लेकर ब्रोकरेज सीएलएसए काफी पॉजिटिव है और मॉर्गन स्टैनले भी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
विप्रो के शेयर पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को 375 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार महीने में यह करीब 46 फीसदी उछलकर 19 फरवरी 2024 को 546.10 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस हाई लेवल से यह करीब 3 फीसदी डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।