Garden Reach Shipbuilders Share Price: गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शेयर 1 जुलाई को 10 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। साथ ही अपर सर्किट भी लगा। कंपनी को एक एडवांस्ड समुद्री जहाज (Ocean-Going Tug) बनाने के लिए बांग्लादेश सरकार से कॉन्ट्रैक्ट मिला है। ऑर्डर लगभग 2.1 करोड़ डॉलर का है। इस अपडेट के सामने आने के बाद शेयरों को पंख लग गए। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 2115.05 रुपये पर खुला।
उसके बाद यह पिछले बंद भाव से 10 प्रतिशत चढ़ा और 2309.50 रुपये पर अपर सर्किट लग गया। यह शेयर का ऑल टाइम हाई है। कंपनी का मार्केट कैप 26400 करोड़ रुपये है। शेयर बीएसई पर 10 अक्टूबर 2018 को लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग डे पर शेयर के क्लोजिंग प्राइस 105.1 रुपये से लेकर अब तक कीमत 2097 प्रतिशत मजबूत हुई है।
कितना बड़ा होगा यह जहा
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का कहना है कि वह इस एडवांस्ड समुद्री जहाज को डिजाइन करेगी, इसका निर्माण और डिलीवरी करेगी। जहाज की लंबाई लगभग 61 मीटर, चौड़ाई 15.80 मीटर और गहराई 6.80 मीटर होगी। इस जहाज की फुल लोड के साथ मैक्सिमम स्पीड कम से कम 13 नॉट्स होगी। ऑर्डर की वैल्यू लगभग 2.1 करोड़ डॉलर है।
Garden Reach Shipbuilders की वित्तीय स्थिति
मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.50 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई के डेटा के मुताबिक, Garden Reach Shipbuilders & Engineers का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1,015.73 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान शुद्ध मुनाफा 111.60 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 3,592.64 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 357.27 करोड़ रुपये रहा।