Cochin Shipyar Ltd Share Price: सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में सोमवार की सुबह 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी नए काम के मिलने के बाद देखने को मिली है। कोचिन शिपयार्ज की सब्सिडियरी कंपनी उडुपी कोचिन शिरयार्ड लिमिटेड और नॉर्वे की कंपनी विल्सन एएसए के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट हुआ है।
1100 करोड़ रुपये का काम मिला
28 जून 2024 को कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि इस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार कंनपी को 6300 टीडीडब्ल्यू ड्राई कार्गो वेसल्स का कंस्ट्रक्शन करना है। कंपनी कुल 8 वेसेल्स बनाने है। जिसकी कीमत 1100 करोड़ रुपये की है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का समय सितंबर 2028 है।
52 वीक हाई के बेहद करीब पहुंचा शेयर
इस खबर का असर आज कंपनी के शेयरों पर देखने को मिली है। सोमवार को बीएसई में कंपनी के शेयर 2272.60 रुपये के स्तर पर खुले थे। लेकिन कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 2310.15 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी के 52 वीक हाई 2427.75 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, कोचिन शिपयार्ड के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 277.55 रुपये प्रति शेयर है।
90 दिन में पैसा किया दोगुना
trendlyen के डाटा के अनुसार 90 दिन में कोचिन शिपयार्ड के शेयरों की कीमतों में 159 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी इस दौरान निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को 233 प्रतिशत का लाभ मिला है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले लोगों को 698 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
मार्च तिमाही तक इस कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी करीब 73 प्रतिशत की है।