एक छोटी कंपनी सिल्वन प्लाईबोर्ड की शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। सिल्वन प्लाईबोर्ड के शेयर सोमवार 1 जुलाई को 20 पर्सेंट के फायदे के साथ 66 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 55 रुपये था। सिल्वन प्लाईबोर्ड (Sylvan Plyboard) का आईपीओ 24 जून को खुला था और यह 26 जून तक ओपन रहा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 28.05 करोड़ रुपये का है। सिल्वन प्लाईबोर्ड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं।
शानदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी
अच्छी लिस्टिंग के बाद सिल्वन प्लाईबोर्ड (Sylvan Plyboard) के शेयर करीब 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 69.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने सोमवार को 62.70 रुपये के लो लेवल को भी छुआ। कंपनी इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल रिक्वॉयरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
IPO पर लगा था 84 गुना से ज्यादा दांव
सिल्वन प्लाईबोर्ड के आईपीओ (Sylvan Plyboard IPO) पर टोटल 84.03 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 84.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, अदर्स कैटेगरी में 75.42 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1.10 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा।
क्या करती है कंपनी
सिल्वन प्लाईबोर्ड (Sylvan Plyboard) की शुरुआत साल 2002 में हुई थी। कंपनी प्लाईवुड, ब्लैकबोर्ड, फ्लश डोर, वनीर और सॉन टिंबर जैसे अलग-अलग वुड प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। कंपनी के प्रॉडक्ट्स ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के क्वॉलिटी स्टैंडर्ड को पूरा करते हैं। कंपनी के 13 राज्यों में 223 अर्थोराइज्ड डीलर्स हैं। कंपनी के प्रमोटर्स सिंह सप्लायर्स प्राइवेट लिमिटेड, आनंद कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, शकुंतला सिंह और कल्याणी सिंह हैं।