Uncategorized

नवरत्न, झंडू बाम बनाने वाली कंपनी के शेयर ऑल टाइम हाई पर, खरीदने को मची लूट

 

झंडू बाम, नवरत्न, फेयर और हैंडसम, केश किंग जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी इमामी के शेयर आज उड़ान भर रहे हैं। आज इस शेयर में करीब 12 प्रतिशत की उछाल है। इमामी के शेयर आज 699.55 रुपये पर खुलकर 775 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए। इसका 52 हफ्ते को लो 410 रुपये है। यह स्टॉक पिछले एक साल में करीब 80 फीसद की छलांग चुका है। अब तक यह 42.96 रुपये इस मुकाम तकक पहुंचा है। पिछले 18 साल में यह करीब 1700 पर्सेंट की उड़ान भर चुका है।

इमामी खरीदें, बेचें या होल्ड करें

इमामी के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। कुल 25 एनॉलिस्ट में से 20 ने खरीदारी की सिफारिश की है। इनमें से 12 ने Stron Buy और 8 ने Buyरेटिंग दी है। जबकि, 3 ने होल्ड और केवल दो ने ही बेचने की सिफारिश की है।

इमामी शेयर होल्डिंग पैटर्न

इमामी के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 54.84 पर्सेंट शेयर प्रमोटर्स के पास है। जबकि, 13.46 पर्सेट विदेशी संस्थागत निवेशकों के पास। दिसंबर तिमाही के मुकाबले इस स्टॉक में मार्च तिमाही तक विदेशी निवेशकों ने खूब पैसा झोंका है। इन्होंने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 12.86 फीसद से 13.46 फीसद कर ली है। दूसरी तरफ घरेलू संस्थागत निवेशकों ने हिस्सेदारी 23.93 पर्सेंट से घटाकर 22.04 पर्सेंट कर ली है।

इमामी शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक हफ्ते में इमामी के शेयर की कीमत में 7% की बढ़ोतरी हुई है। जबकि, एक महीने में इसने 21% का रिटर्न दिया है। 3 महीने में इमामी के शेयर की कीमत में 66.65% की बढ़ोतरी हुई है वहीं, पिछले 6 महीने में इमामी के शेयर 34.31% उछले हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top