Uncategorized

Q4 नतीजों से निवेशक गदगद, इस कंपनी के शेयरों में 4% की जोरदार उछाल, 52 वीक हाई के करीब भाव

Q4 नतीजों से निवेशक गदगद, इस कंपनी के शेयरों में 4% की जोरदार उछाल, 52 वीक हाई के करीब भाव

 

Hindustan Zinc Share price: तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद आज हिन्दुस्तान जिंक के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में आज 419.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हिंदुस्तान जिंक की तरफ से 19 अप्रैल को तिमाही नतीजों का ऐलान किया गया था।

सोमवरा को कंपनी के शेयर 399 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 5.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 419.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जोकि कंपनी के 52 वीक हाई 437.80 रुपये के लेवल के बेहद करीब है।

कितना हुआ नेट प्रॉफिट

वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) का 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत घटकर 2,038 करोड़ रुपये रहा। इसकी मुख्य वजह जस्ता की कम कीमत रही। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,583 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने बयान में कहा, ‘‘समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध लाभ 2,038 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 21 प्रतिशत कम है।’’कंपनी ने कहा, ‘‘जस्ता की कम कीमतों के कारण शुद्ध लाभ में गिरावट आई है। हालांकि, लागत में 11 प्रतिशत के महत्वपूर्ण सुधार तथा चांदी की मात्रा में पांच प्रतिशत के सुधार से कुछ हद तक भरपाई हुई है।’’

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय घटकर 7,822 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,863 करोड़ रुपये थी। कंपनी के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘… कंपनी ने वर्ष के दौरान बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना किया। इसके बावजूद मार्जिन तथा शेयरधारक मूल्य का संरक्षण सुनिश्चित किया।’’ कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में सरकारी खजाने में 13,197 करोड़ रुपये का योगदान दिया था।

(एजेंसी के इनपुट के साथ।)

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top