टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार की योजना बनाई है। इसी के तहत कंपनी बांग्लादेश में अपना आभूषण ब्रांड तनिष्क पेश कर रही है। तनिष्क ने रिदम ग्रुप के साथ इस संबंध में एक ज्वाइंट वेंचर समझौता किया है। इस समझौते के जरिए तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, ज्वाइंट वेंचर की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में मैन्युफैक्चरिंग इकाई के उद्घाटन के साथ होगी। बता दें कि रिदम ग्रुप बांग्लादेश की एक प्रमुख कंपनी है जिसकी स्थापना 1972 में देसी वस्त्र निर्माण के लिए की गई थी और तब से इसने कई क्षेत्रों में विस्तार किया है।
विदेश में विस्तार पर फोकस
घरेलू बाजार के अलावा टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क की उपस्थिति का विस्तार कर रही है और संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है। इसका घड़ी कारोबार दक्षेस, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में मौजूद है। पिछले कुछ साल में, इसने अपने प्रमुख आभूषण ब्रांड तनिष्क को विदेशों में बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।
शेयर का टारगेट प्राइस
कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने अपनी 27 जून की रिपोर्ट में टाइटन के शेयरों को करंट मार्केट प्राइस पर ‘खरीदने’ की सलाह दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइस 3,600 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बता दें कि टाइटन के शेयर की वर्तमान कीमत 3406.10 रुपये है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 3,885 रुपये है। यह भाव 30 जनवरी 2024 को था। 7 अगस्त 2023 को शेयर की कीमत 2,882.60 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।