Nifty Small Cap-50: पिछले एक साल में बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयर जो नहीं कर सके, वो छोटी कंपनियों के स्टॉक्स ने कर दिखाया। एक साल के रिटर्न के मामले में स्मॉल कैप कंपनियों के शेयर निफ्टी-50 में शामिल कंपनियों के स्टॉक्स पर भारी पड़ रहे हैं। इस अवधि में निफ्टी-50 ने जहां 29.34 पर्सेंट का रिटर्न दिया है तो वहीं निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स ने 77.16 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, निफ्टी स्मॉल कैप 400 ने भी करीब 60 पर्सेंट का रिटर्न दे चुका है। स्मॉल कैप 100 का रिटर्न 70 फीसद से अधिक है तो निफ्टी स्मॉल कैप 250 का 63.37 पर्सेंट।
निफ्टी स्मॉल कैप-50 के कुछ स्टॉक्स का एक साल का रिटर्न
एमसीएक्स इस इंडेक्स का एक ऐसा शेयर है,जिसने एक साल में 142 फीसद से अधिक का रिटर्न दे चुका है। आज यह 3 फीसद से अधिक चढ़कर 3979 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था। इसका 52 हफ्ते का हाई 4270 रुपये और लो 1411.40 रुपये है।
निवेशकों के पैसों को सीडीएसएल ने किया दूना
पिछले एक साल में सीडीएसएल ने 101 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2260 रुपये और लो 1076.50 रुपये है। आज 7 फीसद से अधिक ऊपर ट्रेड कर रहा महानगर गैस लिमिटेड के शेयर निफ्टी स्मॉल कैप-50 में शामिल है। यह स्टॉक पिछले एक साल में 56 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दे चुका है। आज यह 1614 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1616 रुपये है, जो आज ही बना है। जबकि, लो 970.55 रुपये है।
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग 52 हफ्ते के हाई पर
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी के शेयर आज 3.45 पर्सेंट ऊपर 1232 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। एक साल में यह करीब 64 पर्सेंट से ऊपर चढ़ चचुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1255 रुपये है, जो इसने आज ही बनाया है। इसका लो 718.05 रुपये है।
इस लिस्ट में शामिल एचएफसीएल के शेयर भी आज करीब 5 फीसद ऊपर 116.26 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में करीब यह 80 पर्सेंट की उड़ान भर चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 130.50 रुपये और लो 61.50 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)