Markets

Polycab India Block Deal: केबल और वायर कंपनी में बिकी ₹2716 करोड़ की हिस्सेदारी, शेयर 5% तक लुढ़का

Polycab India Share Price: 28 जून को ब्लॉक डील में पॉलीकैब इंडिया में 2.74 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की 2,716.5 करोड़ रुपये में बिक्री हुई। ट्रांजेक्शन के तहत सेलर कौन था और बायर कौन था, इसकी डिटेल तुरंत सामने नहीं आई है। हालांकि CNBC TV18 ने 27 जून को एक रिपोर्ट में कहा था कि प्रमोटर, पॉलीकैब इंडिया में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं। CNBC TV18 के अनुसार, ब्लॉक डील में पॉलीकैब इंडिया के 40.5 लाख शेयरों की बिक्री 6,708 रुपये प्रति शेयर पर हुई।

28 जून को पॉलीकैब इंडिया के शेयरों में गिरावट है। बीएसई पर सुबह शेयर लाल निशान में 6779.35 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5 प्रतिशत तक नीचे गया और 6636.45 रुपये का लो टच किया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 93 प्रतिशत बढ़ी है। मार्च 2024 के आखिर तक कंपनी में प्र​मोटर्स के पास 65.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं 34.76 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थी।

ब्रोकरेज को क्या है उम्मीद

हाल ही में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पॉलीकैब इंडिया के स्टॉक के लिए ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 8,420 रुपये कर दिया। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 20 प्रतिशत ज्यादा है। पॉलीकैब ने वित्त वर्ष 2024 में ऑर्गेनाइज्ड केबल और वायर सेगमेंट में 25-26 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल की। ​​ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में कंपनी की ओर से समय पर पूंजीगत व्यय ने घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ में 30-40 प्रतिशत की मदद की है। एक अन्य ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने पॉलीकैब इंडिया स्टॉक पर ‘इक्वल वेट’ रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 7,310 रुपये प्रति शेयर रखा है।

Disclaimer: दिये गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को  सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top