Your Money

Reliance Jio Plans: जियो ने महंगे किये 19 प्लान, ये है पुरानी और नई रेट लिस्ट

Reliance Jio Plans: जियो ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। जियो ने अपने सभी प्रीपेड, पोस्टपेड और टॉपअप प्लान महंगे कर दिये हैं। रिलायंस जियो ने अपने 17 मंथली, तीन महीने और सालाना प्लान के रेट बढ़ा दिये हैं। इसके अलावा 2 पोस्टपेड प्लान का रेट भी बढ़ा दिया है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 155 रुपये की जगह 189 रुपये में मिलेगा। जियो ने प्लान में 22% की बढ़ोतरी है। यहां आपको जियो के पुराने प्लान का रेट और नए प्लान का रेट बता रहे हैं। ताकि, ग्राहकों को पता चल सके कि प्लान कितने महंगे हुए हैं। ये सभी बढ़े रेट 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। यहां चेक करें रिलायंस जियो के प्लान के पुराने और नए रेट की लिस्ट।

रिलायंस जियो के पुराना और नया रेट (Reliance Jio Plan Old New Rate List Table)

मौजूदा कीमत (Rs) नया रेट (Rs) इतना मिलेगा डेटा वैलिडिटी (दिनों में)
155 189 2GB 28
209 249 1GB रोजाना 28
239 299 1.5GB रोजाना 28
299 349 2GB रोजाना 28
349 399 2.5GB रोजाना 28
399 449 3GB रोजाना 28
479 579 1.5GB रोजाना 56
533 629 2GB रोजाना 56
395 479 6GB 84
666 799 1.5GB रोजाना 84
719 859 2GB रोजाना 84
999 1199 3GB रोजाना 84
1559 1899 24GB 336
2999 3599 2.5GB रोजाना 365

रिलायंस जियो के डेटा टॉप अप प्लान की नई कीमत (Reliance Jio Top-up Plan New Rate)

मौजूदा कीमत (Rs) नई कीमत (Rs) डेटा
15 19 1GB
25 29 2GB
61 69 6GB

पोस्टपेड प्लान का नया रेट 

पोस्टपेड प्लान भी महंगे हैं। 30GB डेटा प्रदान करने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत अब बिलिंग साइकिल के लिए 349 रुपये है। 75GB डेटा वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है।

जियो ने लॉन्च की नई सर्विस – जियोसेफ और जियोट्रांसलेट

टैरिफ बढ़ोतरी के साथ ही जियो ने JioSafe और JioTranslate की भी घोषणा की है। JioSafe कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल ट्रांसफर के लिए एक क्वांटम-सेफ ऐप है और यह 199 रुपये मंथली खर्च में मिलेगा। JioTranslate प्रति माह 99 रुपये में वॉइस कॉल, वॉइस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद करने का ऐप है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top