स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म होने के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जानकारों के मुताबिक जुलाई से दरें 15 से 20 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इस खबर पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि जल्द ही मोबाइल टैरिफ बढ़ने वाला है। टेलीकॉम कंपनियां हैडलाइन टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
जुलाई के पहले हफ्ते में ही ये बढ़ोतरी संभव
असीम ने बताया कि मोबाइल टैरिफ में 15-20 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। जुलाई के पहले हफ्ते में ही ये बढ़ोतरी संभव है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों में ये बढ़ोतरी संभव है। कंपनियों को अपने 5G का मोनेटाइजेशन करना होगा। गौरतलब है कि टेलीकॉम कंपनियों ने नीलामी में 11,340 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। पिछली बार हैडलाइन टैरिफ दिसंबर 2021 में बढ़े थे। इसके बाद कंपनियों ने सिर्फ अपने बेस पैक में बढ़ोतरी की थी। भारती एयरटेल सबसे पहले अपनी दरों में बढ़त कर सकती है। इससे टेलीकॉम कंपनियों को ARPUs बढ़ाने में मदद मिलेगी।
टेलीकॉम शेयरों का चाल पर नजर डाले तो फिलहाल भारती एयरटेल 4 रुपए यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 1462 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इस शेयर का हाई 1,465 रुपए और दिन का लो 1,440.05 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,479.95 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 846,343 रुपए और स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 6,570,646 शेयर है। इस स्टॉक ने एक हफ्ते में 5.75 फीसदी और 1 महीने में 5.52 फीसदी रिटर्न दिया है। 1 साल में इसने करीब 70 फीसदी और 3 साल में 178 फीसदी रिटर्न दिया है।