Stock Market News

400 के पार पहुंचा 8 रुपये का यह मल्टीबैगर शेयर, 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये


Last Update News= Apr 2, 2023 @ 9:08 pm

 

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले 10 साल में करीब 5000 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर इस पीरियड में 8 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच गए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) ने इनवेस्टर्स को बोनस शेयर भी दिया है। बोनस शेयर की बदौलत बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये 10 साल में ही बढ़कर 2 करोड़ रुपये को पार कर गए हैं।

1 लाख रुपये के बन गए 2.01 करोड़ रुपये

बोरोसिल रिन्यूएबल्स (Borosil Renewables) के शेयर 5 अप्रैल 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 8.19 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी इनवेस्टर ने 10 साल पहले बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 12,210 शेयर मिलते। बोरोसिल रिन्यूएबल्स ने अगस्त 2018 में 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर मिलने के बाद टोटल शेयरों की संख्या 48840 होती। यानी, 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयर बढ़कर 48,840 पहुंच जाते। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 31 मार्च 2023 को बीएसई में 412 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 2.01 करोड़ रुपये होती।

3 साल में 1100% से ज्यादा का दिया रिटर्न 

बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयर 3 अप्रैल 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 33.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 मार्च 2023 को बीएसई में 412 रुपये पर बंद हुए हैं। बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में 1128 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 833 रुपये है। वहीं, बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 380.05 रुपये है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 161.39 करोड़ रुपये रहा है और कंपनी को 22.47 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top