EnNutricaIPO Listing: एनन्यूट्रिका और एक्टिवडे ब्रांड नाम से डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करने वाली दिग्गज कंपनी डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट्स (Dindigul Farm Product) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 202 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 102.60 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (EnNutrica Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 107.73 रुपये (Dindigul Farm Product Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 99.50 फीसदी मुनाफे में हैं यानी आईपीओ निवेशकों का पैसा लगभग डबल हो चुका है।
EnNutrica IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
एनन्यूट्रिका का ₹34.83 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20-24 जून तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 202.35 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 145.62 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 280.06 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 201.44 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.50 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।
Dindigul Farm Product के बारे में
वर्ष 2010 में बनी डिंडीगुल फार्म प्रोडक्ट (एनन्यूट्रिका) को दूध और स्किम्ड मिल्क को प्रोसेस कर डेयरी प्रोडक्ट्स तैयार करती है। यह 150 से अधिक गांवों से दूध इकट्ठा करती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री एनन्यूट्रिका और एक्टिवडे ब्रांड नाम से होती है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री देश के 15 से अधिक राज्यों और विदेश में 3 देशों में होती है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021 में इसे 4.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में कम होकर 4.20 करोड़ रुपये पर आ गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 5.26 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में आ गई इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 111 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 81.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-दिसंबर 2023 में इसे 5.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 68.77 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।