Remedium Lifecare Share: रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में मंगलवार को बीएसई पर जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 10% तक चढ़ गए और 73.40 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, ट्रेडिंग के अंत में शेयर में मुनाफावसूली देखी गई और भाव 3.12% टूटकर 64.94 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 64.50 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अगस्त 2023 में शेयर की कीमत 179.66 रुपये तक पहुंच गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
शेयर में क्यों आई तेजी
मंगलवार को रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में तेजी के पीछे बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसने यूके स्थित फार्मास्युटिकल डिस्ट्रिब्यूटर कंपनी एस्टर बायोटेक लिमिटेड से मल्टी- ईयर सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं। रेमेडियम लाइफकेयर के अनुसार, जुलाई 2024 और जून 2025 के बीच तय सप्लाई की वैल्यू 175 करोड़ रुपये की है।
बोनस शेयर बांट रही कंपनी
बीते मई महीने में रेमेडियम लाइफकेयर ने 3:1 के रेश्यो में बोनस इक्विटी शेयर बांटने का ऐलान किया था। इसके तहत प्रति शेयर 3 फ्री शेयर बांटे जाएंगे। इस बोनस शेयर के लिए पात्र शेयरधारकों की संख्या निर्धारित करने को शनिवार, 6 जुलाई, 2024 की रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की गई। रेमेडियम लाइफकेयर के कॉरपोरेट एक्शन को देखें तो 31 जुलाई, 2023 तक 10 रुपये के फेस वैल्यू पर कंपनी ने 6,48,0000 बोनस इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। यह प्रति 5 शेयर पर 9 इक्विटी शेयर के बराबर है। इसके अलावा कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट भी किया है। इसके तहत 1 शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा गया है।
रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.11 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 98.89 फीसदी शेयर हैं। कंपनी के प्रमोटर का नाम सिद्धार्थ चिमनलाल शाह है।