Markets

Gainers & Losers : फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन फुल जोश में रहा बाजार, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers: शेयर बाजार ने एक बार फिर से नए आयाम छू लिए हैं। फिन निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार फुल जोश में रहा। आज सेंसेक्स, निफ्टी, निफ्टी बैंक नए शिखर पर बंद हुए। सेंसेक्स पहली बार 78 हजार के पार पहुंचा तो निफ्टी 183 अंक चढ़कर 23721 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी बैंक 902 अंक चढ़कर 52606 पर बंद हुआ। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप में मुनाफावसूली देखने को मिली। जिसके चलते मिडकैप 209 अंक गिरकर 55,369 पर बंद हुआ है। आज बैंकिंग और IT शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE और मेटल इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। एनर्जी, FMCG, ऑटो शेयरों पर भी दबाव रहा। इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल –

Happiest Minds | CMP: Rs 830.55 | हैप्पिएस्ट माइंडस आज दबाव में दिखा। बाजार खुलते ही इसमें बड़े सौदे हुए हैं। लार्ज ट्रेड के बाद शेयर दबाव में आ गया है। लार्ज ट्रेड में 8.39 फीसदी शेयरों में सौदा हुआ है। कंपनी के फाउंडर और प्रोमोटर अशोक सूटा के हिस्सा बेचने की खबरें हैं। इस स्टॉक पर आज लार्ड ट्रेड का ओवर हैंग देखने को मिल रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 86.80 रुपए यानी 9.46 फीसदी की गिरावट के साथ 830 रुपए के आसपास बंद हुआ है।

Amara Raja | CMP: Rs 1,650 | बैटरी बनाने वाली कंपनी आमारा राजा द्वारा चीन स्थित गोटियन हाई-टेक के साथ तकनीकी लाइसेंसिंग समझौता करने की घोषणा के बाद कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत उछलकर ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

Craftsman Automation | CMP: Rs 5,420 | कंपनी द्वारा सनबीम लाइटवेटिंग सॉल्यूशंस और केदारा कैपिटल फंड II एलएलपी के साथ सनबीम के पूरे या आंशिक कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद शेयरों में तीन दिन की गिरावट थम गई और 10 इसमें प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

Olectra Greentech | CMP: Rs 1,815 | ब्रोकरेज फर्मों को इस स्टॉक में और अधिक संभावनाएं दिखाई देने के कारण इसके शेयर में आज 9 प्रतिशत की बढ़त हुई। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा है कि मजबूत ऑर्डर बुक, क्षमता विस्तार और कई पावरट्रेन की स्केलेबिलिटी कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। जियोजित फाइनेंशियल ने स्टॉक के लिए अपनी रेटिंग को ‘Accumulate’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है।

Borosil | CMP: Rs 346 | लेबोरेटरी कांच के बर्तन और माइक्रोवेवबल रसोई के बर्तन बनाने वाली बोरोसिल के शेयरों में 6 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि उसके बोर्ड ने 331.75 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट को मंजूरी दे दी है। कंपनी का लक्ष्य इसके जरिए 250 करोड़ रुपये तक जुटाना है।

Bandhan Bank | CMP: Rs 203.60 | बंधन बैंक के हेड चंद्रशेखर घोष की 9 जुलाई, 2024 को सेवानिवृत्ति से पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा कोलकाता स्थित इस बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक की नियुक्ति के बाद शेयरों में 4 फीसदी की गिरावट आई।

Hitachi Energy India | CMP: Rs 11,449 | कंपनी ने बताया है कि उसे तस्मानिया और विक्टोरिया के बीच हाई वोल्टेज डायरेक्ट करेंट लिंक के डेवेलपमेंट के लिए सहयोगी सहायक कंपनी हिताची एनर्जी ऑस्ट्रेलिया प्राइवेट लिमिटेड से 790 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में लगभग 4 फीसदी की ग्रोथ हुई है।

Krystal Integrated Services | CMP: Rs 858.70 | नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक पर अपना कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक में मौजूदा स्तरों से 80 प्रतिशत की भारी बढ़त की संभावना जताई है। आज के कारोबारी सत्र में इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top