Kirloskar Oil Engines Share Price: पिछले कुछ सालों में भारतीय शेयर बाजारों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। जिसका फायदा निवेशकों को हुआ है। सरकार का भी जोर इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने पर रहा। जिसकी वजह से कई कंपनियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बाजार में मजबूत प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स भी है। बता दें, इस स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश नजर आ रहे हैं।
52 वीक हाई पर पहुंच गया था शेयर
मंगलवार को कंपनी के शेयर बीएसई में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1380.85 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है। लेकिन इससे पहले कंपनी के शेयर आज 1434 रुपये के इंट्रा-डे हाई तक पहुंचने में सफल रहे थे। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बीते 2 साल में इस कंपनी के शेयरों का भाव 970 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 4 साल से स्टॉक को होल्ड करके रखने वाले पोजीशनल निवेशकों को अबतक 1200 प्रतिशत का लाभ मिल चुका है।
6 महीने में पैसा किया डबल
निवेशकों के नजरिए से बीता एक साल भी अच्छा ही रहा है। इस दौरान स्टॉक का भाव 251 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, 6 महीने में स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया। यानी इस दौरान Kirloskar Oil के शेयरों में 108 प्रतिशत तेजी दर्ज हुई है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 382.65 रुपये है। Kirloskar Oil का मार्केट कैप 20,030.43 करोड़ रुपये का है।
1500 रुपये तक जाएगा भाव!
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस मल्टीबैगर स्टॉक को ‘बाय’ टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 1500 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। बता दें, ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि कंपनी नए मार्केट में अपनी संभावनाओं को तलाश रही है।