Minaxi Textiles ltd share price: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी टेक्सटाइल कंपनियां हैं जिनके स्टॉक पेनी (Penny Stock) कैटेगरी में आते हैं। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक मिनाक्सी टेक्सटाइल्स है। सोमवार को इस स्टॉक की कीमत 3.12 रुपये थी। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले इस स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लगा। 30 जनवरी 2024 को इस स्टॉक की कीमत 4.35 रुपये तक गई थी। यह 52 हफ्ते का हाई है। जुलाई 2023 में इस स्टॉक ने 1.21 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न
मार्च 2024 तक मिनाक्सी टेक्सटाइल्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 38.34 फीसदी की हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 61.66 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में दिनेश, कृति कुमार पटेल के पास क्रमश: 18 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है।
कंपनी की डिटेल
साल 1995 में वजूद में आई मिनाक्सी टेक्सटाइल्स लिमिटेड सूटिंग और शर्टिंग के सिंथेटिक ग्रे कपड़े की बुनाई का काम करती है। यह कंपनी सरकारी या अन्य कई विभागों को वर्दी की आपूर्ति भी करती है। मिनाक्सी का आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ लिनन बुनाई का 30 साल का कॉन्ट्रैक्ट है। कंपनी भारत के प्रमुख शहरों में कपड़े के स्थानीय बाजार को भी कवर करती है। कंपनी के फाउंडर कनुभाई पटेल अपनी रिटायरमेंट से पहले वर्ष 2006-07 तक कंपनी के चेयरमैन और एमडी थे।
शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच सोमवार को 131 अंक की बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 131.18 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77,341.08 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में मानक सूचकांक 463.96 अंक तक लुढ़क गया था। बाद में इसमें तेजी आई और यह 213.12 अंक चढ़ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,537.85 अंक पर बंद हुआ।