Mutual Funds

Quant Mutual Fund का क्या है पूरा मामला? फ्रंट-रनिंग मामले में इससे पहले इन म्यूचुअल फंड पर भी हो चुकी है कार्रवाई

संदीप टंडन के मालिकाना हक वाले क्वांट म्यूचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के खिलाफ मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने फ्रंट-रनिंग के संदेह में कार्रवाई की है। SEBI ने कंपनी के के मुंबई मुख्यालय और हैदराबाद ऑफिसो में तलाशी और जब्ती अभियान चलया। जांच में क्वांट के डीलरों और सहयोगियों से पूछताछ की गई है, और कथित फ्रंट-रनिंग गतिविधियों से 20 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है।

इस बीच Quant MF ने एक बयान में कहा कि वह नियामकीय जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगा। फंड हाउस ने कहा कि वह SEBI को सभी जरूरी डेटा उपलब्ध कराएगा और पारदर्शिता बनाए रखेगा। क्वांट म्यूचुअल फंड ने इसके साथ निवेशकों को निवेशकों को बेहतर रिस्क-एडजस्टमेंट रिटर्न देने के अपने लक्ष्य को दोहराया और हितधारकों को नियामकीय अनुपालन और पारदर्शिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का भरोसा दिया।

Quant Mutual Fund के बारे में

क्वांट म्यूचुअल फंड, देश की सबसे तजी से बढ़ने वाली एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) में से एक है। फिलहाल यह करीब 27 म्यूचुअल फंड स्कीमों को मैनेज करती है और इसका कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 84,000 करोड़ है। इसके पास 79 लाख फोलियो हैं। क्वांट म्यूचुअल फंड के AUM और फोलियो संख्या में पिछले कुछ सालों में तेजी से उछाल आया है। इसे नीचे दिए टेबल में भी देखा जा सकता है-

 

समय AUM (₹करोड़) फोलियो
दिसंबर-19 ₹166 करोड़ 19,829
दिसंबर-20 ₹488 करोड़ 58,737
दिसंबर-21 ₹5,455 करोड़ 6,79,559
दिसंबर-22 ₹17,228 करोड़ 19,39,220
मई-24 ₹84,000+ करोड़ 79,00,000

संदीप टंडन, क्वांट म्यूचुअल फंड के तहत कई प्रमुख स्कीमों को मैनेज करते हैं। इसमें से कुछ स्कीमों और उनके AUM साइज को आप नीचे देख सकते हैं-

क्वांट म्यूचुअल फंड स्कीमें फंड का आकार (₹ करोड़)
क्वांट मल्टी एसेट फंड ₹2,400 करोड़
क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ₹6,272 करोड़
क्वांटमेंटल फंड ₹2,409 करोड़
क्वांट वैल्यू फंड ₹1,808 करोड़
क्वांट लार्ज कैप फंड ₹1,168 करोड़
क्वांट डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड ₹1,148 करोड़
क्वांट बिजनेस साइकिल फंड ₹1,277 करोड़
क्वांट बीएफएसआई फंड ₹560 करोड़
क्वांट हेल्थकेयर फण्ड ₹287 करोड़
क्वांट मैन्युफैक्चरिंग फंड ₹787 करोड़
क्वांट मोमेंटम फण्ड ₹1,920 करोड़
क्वांट कमोडिटीज़ फंड ₹368 करोड़
क्वांट कंजम्पशन फंड ₹262 करोड़
क्वांट पीएसयू फंड ₹884 करोड़

इससे पहले इन म्यूचुअल फंड कंपनियों के खिलाफ भी चुकी है फ्रंट-रनिंग मामले की जांच

क्वांट म्यूचुअल फंड से पहले भी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में फ्रंट-रनिंग के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से कुछ मामलों को हम यहां बता रहे हैं-

आदित्य बिड़ला MF फ्रंट-रनिंग केस (अप्रैल 2024): सेबी ने चार एंटिटीज को 3 करोड़ रुपये का भुगतान करने और छह महीने की रोक लगाने के साथ मामले का निपटारा किया।

एक्सिस MF फ्रंट-रनिंग केस (मार्च 2023): सेबी ने वीरेश जोशी और 20 अन्य पर शेयर बाजार में भाग लेने से बैन कर दिया और 30.5 करोड़ रुपये का मुनाफा जब्त कर लिया।

ड्यूश म्यूचुअल फंड (DHFL प्रामेरिका म्यूचुअल फंड) (दिसंबर 2021): फंड मैनेजर आकाश सिंघानिया और उनके माता-पिता ने ₹5 करोड़ का भुगतान करके SEBI के साथ मामले का निपटारा किया।

HDFC AMC फ्रंट-रनिंग केस (सितंबर 2019): दो एंटिटीज ने 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के बाद 12 साल पुराना मामला सुलझाया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
NIFTY 50 
₹ 23,349.90  0.72%  
NIFTY BANK 
₹ 50,372.90  0.50%  
S&P BSE SENSEX 
₹ 77,155.79  0.54%  
RELIANCE INDUSTRIES LTD 
₹ 1,223.00  1.50%  
HDFC BANK LTD 
₹ 1,741.20  0.06%  
CIPLA LTD 
₹ 1,465.50  0.41%  
TATA MOTORS LIMITED 
₹ 773.85  1.19%  
STATE BANK OF INDIA 
₹ 780.75  2.77%  
BAJAJ FINANCE LIMITED 
₹ 6,465.65  1.97%  
BHARTI AIRTEL LIMITED 
₹ 1,525.15  0.02%  
WIPRO LTD 
₹ 557.15  0.86%  
ICICI BANK LTD. 
₹ 1,250.55  0.12%  
TATA STEEL LIMITED 
₹ 140.22  0.54%  
HINDALCO INDUSTRIES LTD 
₹ 648.05  1.26%