Hero MotoCorp Price Hike: हीरो मोटोकॉर्प के टूव्हीलर अगले महीने से महंगे होने वाले हैं। कंपनी अपने चुनिंदा स्कूटर और मोटरसाइकिल मॉडल की कीमतों में 1 जुलाई, 2024 से 1500 रुपये तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उत्पादन की ऊंची लागत की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। कीमत में वृद्धि 1,500 रुपये तक की होगी। यह अलग-अलग मॉडल और बाजार के हिसाब से अलग-अलग होगी।
Hero MotoCorp भारत में वर्तमान में HF DELUXE, SPLENDOR सीरीज, GLAMOUR सीरीज, PASSION सीरीज, XTREME सीरीज, XPULSE सीरीज के तहत बाइक्स की बिक्री करती है। इसकी स्कूटर सीरीज में जूम, प्लेजर और डेस्टिनी शामिल हैं।
शेयर की कीमत
24 जून को बीएसई पर हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में मामूली तेजी है। शेयर सुबह गिरावट के साथ 5445 रुपये पर खुला और फिर पिछले बंद भाव से करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5491.90 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये पर है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत चढ़ी है।