Markets

Gainers & Losers: हरे निशान में बंद हुआ बाजार, आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन


Last Update News= Mar 29, 2023 @ 6:37 pm

मार्च सीरीज के आखिरी दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। आखिरी घंटे में बाजार शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। वहीं मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। PSU बैंक इंडेक्स में करीब 3% की तेजी रही जबकि IT, PSE, FMCG शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 346.37 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 57,960.09 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 129.00 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 17,080.70 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Hindustan Construction Company | CMP: Rs 13.75 | आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बहरामपुर-फरक्का हाईवे को क्यूब हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर वी पीटीई लिमिटेड को बेचने का काम पूरा किया।यह डील 1323 करोड़ रुपये में की हुई है। एचसीसी समूह को कुल 941 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Shalby | CMP: Rs 129.70 | दिग्गज निवेशक पोरिन्जू वेलियाथ द्वारा 28 मार्च को 6.1 लाख शेयर या 0.56 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के बाद शेयरों में 11 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

 

Zee Enterprises | CMP: Rs 215.20 | आज यह शेयर 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। इंसॉल्वेंसी केस में ZEE-INDUSIND का सेटलमेंट किया है। सेटलमेंट में ZEE ने पहली किस्त का भुगतान किया है। INDUSIND बैंक , ZEE को 30 जून तक बाकी रकम देगी। ZEE-SONY मर्जर पर केस INDUSIND बैंक वापस लेगा । NCLT मुंबई से INDUSIND बैंक केस वापस लेगा । ZEE ने NCLAT में सेटलमेंट की जानकारी दी ।

SML Isuzu| CMP: Rs 705.50 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने ट्रक की कीमत में 4% और बसों की कीमत में 6% की बढ़ोतरी का एलान किया है। नई कीमतें 1 अप्रैल 2023 से लागू होंगी।

Mawana Sugars | CMP: Rs 87.25 | आज यह शेयर 12 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल मवाना शुगर्स उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जमीन बेचने की तैयारी कर रही है। ये गैर कृषि जमीन है. कंपनी करीब 40.49 एकड़ जमीन बेचेगी।

South Indian Bank | CMP: Rs 14.45 | आज यह शेयर 13 फीसदी टूटा है। बोर्ड ने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO मुरली रामकृष्णन की ओर से उन्हें दोबारा नियुक्त नहीं करने के अनुरोध को स्वीकार किया है। मुरली रामकृष्णन का कार्यकाल इस साल 30 सितंबर को खत्म हो रहा है।

Jindal Stainless | CMP: Rs 278.65 | आज यह शेयर 0.7 फीसदी टूटा है। कंपनी ने New Yaking Pte के साथ निकेल पिग आयरन (NPI) स्मेल्डर फैसिलिटी तैयार करने, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन के लिए निवेश का करार किया है। ये स्मेल्टर फैसिलिटी इंडोनेशिया के हालमेराह में होगा। NPI में इस कंपनी की 49% हिस्सा होगी और ये 15.7 करोड़ डॉलर निवेश करेगी।

GR Infraprojects | CMP: Rs 960 | आज यह शेयर 5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को ईस्ट-कोस्ट रेलवे से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है। ये LoA खुर्दा – बोलंगीर के बीच नई रेल लाइन के लिए टनल तैयार करने और उससे जुड़े काम करने के लिए मिला है। इस प्रोजेक्ट की कीमत 587.59 करोड़ रुपए है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top