Tata Elxsi Dividend: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Elxsi अपने शेयरहोल्डर्स को 70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 25 जून है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ऑटोमोटिव, ब्रॉडकास्ट, कम्युनिकेशंस, हेल्थकेयर और ट्रांसपोर्टेशन के लिए डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
Tata Elxsi के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर के लिए 70 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की थी। साथ ही यह भी कहा था कि इस पर कंपनी की 35वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। यह बैठक 10 जुलाई को होगी।
कैसी है वित्तीय स्थिति
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में Tata Elxsi का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.32 प्रतिशत गिरकर 196.93 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 201.5 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 प्रतिशत बढ़कर 905.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 837.91 करोड़ रुपये था।
पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 11.9 प्रतिशत बढ़कर 1,048.7 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से रेवेन्यू 13 प्रतिशत बढ़कर 3,552.1 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2024 के आखिर तक Tata Elxsi में प्रमोटर्स के पास 43.92 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 56.08 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Tata Elxsi के शेयर की कीमत
बीएसई पर कंपनी के शेयर की कीमत 21 जून को 7123.20 रुपये पर क्लोज हुई। इसका मार्केट कैप 44300 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 18.5 प्रतिशत टूटी है। 3 महीने अंदर शेयर 7 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर ने 18 दिसंबर 2023 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 9,191.10 रुपये छुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 6,406.60 रुपये 4 जून 2024 को दर्ज किया गया।