NCC Ltd Share Price: कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी NCC Ltd का शेयर 2024 में अब तक 94 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर में अगले दो साल में 30 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है और कीमत 400 रुपये के पार जा सकती है। 21 जून को शेयर बीएसई पर लाल निशान में 323.30 रुपये पर क्लोज हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत में 165 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
CNBC Awaaz के साथ बातचीत में रेलिगेयर ब्रोकिंग में रिटेल रिसर्च के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि सिंह ने मौजूदा निवेशकों को ₹350-355 के आसपास कुछ शेयर बेचकर कम से कम 20-30% प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी। एक दर्शक के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि NCC के शेयर के फिर से 320-330 रुपये के स्तर पर लौटने का अनुमान है। लेकिन इसमें आगे चलकर 390 रुपये के स्तर को छूने की क्षमता है। अगले चरण में, सिंह को उम्मीद है कि अगले दो सालों में NCC के शेयर 420-425 रुपये तक पहुंच जाएंगे।
रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद
NCC का शेयर दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में मौजूद प्रमुख होल्डिंग्स में से एक है। लिहाजा यह अब राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है। मार्च 2024 तिमाही तक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पास NCC स्टॉक में 10.64 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2023 तिमाही के अंत में उनके पास 11.24% हिस्सेदारी थी। NCC के शेयरों ने 2020 से हर साल सकारात्मक वार्षिक रिटर्न दिया है।
Q4में इनकम 31% बढ़ी
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में NCC की आय सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ गई। वित्त वर्ष 2023 में यह 6,484.9 करोड़ रुपये थी। कंपनी के EBITDA में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई। हालांकि EBITDA मार्जिन 90 बेसिस पॉइंट्स की गिरावट के साथ 8.5 प्रतिशत पर आ गया। कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 2.2 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।