कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली देखने को मिली है। IT, मेटल और फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, तेल-गैस, FMCG और रियल्टी शेयरों में दबाव देखने को मिला है। एनर्जी बैंकिंग, PSE इंडेक्स भी गिरावट पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,210 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 122 अंक गिरकर 51,661 पर बंद हुआ। मिडकैप 45 अंक गिरकर 55,429 पर बंद हुआ है। निफ्टी ने इंट्राडे में 23,667.10 का और मिडकैप ने 55,855 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रही है-
GE Power India | CMP: Rs 407 | कंपनी को एनटीपीसी जीई पावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एनजीएसएल) से 243.46 करोड़ रुपये मूल्य के कॉन्ट्रैक्ट के लिए एलओआई प्राप्त होने के बाद शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई।
Bikaji Foods International | CMP: Rs 728 | नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की तरफ से दीर्घावधि विकास का अनुमान लगाते हुए ‘BUY’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू करने के बाद इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 52 सप्ताह के नए हाई पर पहुंच गया।
Time Technoplast | CMP: Rs 335 | कंपनी को टाइप-IV हाइड्रोजन कम्पोजिट सिलेंडर के निर्माण के लिए अंतिम मंजूरी मिलने के बाद शेयरों में लगभग 13 प्रतिशत की बढ़त हुई और यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 335 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
RailTel Corporation of India | CMP: Rs 475 | दक्षिण मध्य रेलवे से 20.22 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई।
V-Marc India | CMP:Rs 177 | कंपनी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीयूवीवीएनएल) से 13.72 करोड़ रुपये का एलओआई मिलने के बाद शेयरों में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त हुई।
Vodafone Idea | CMP: Rs 17 | एक रिपोर्ट के मुताबिक वोडाफोन आइडिया ने सभी सर्किलों में 5 जी रोलआउट दायित्व पूरा कर लिया है। इस खबर के चलते आज इस शेयर में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
JM Financial | CMP: Rs 83.60 | सेबी द्वारा 31 मार्च 2025 तक या सेबी की अगली सूचना तक डेट सिक्योरिटीज के सार्वजनिक निर्गमों में लीड मैनेजर के रूप में नए मैंडेट स्वीकार करने से परहेज करने के निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद शेयरों में 5.7 फीसदी तक की गिरावट आई है।
Welspun Specialty Solutions | CMP: Rs 37.60 | वेलस्पन स्पेशियालिटी सॉल्यूशंस ने कहा है कि गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (जीपीसीबी) ने उसे भरूच के जीआईडीसी झगड़िया स्थित संयंत्र का परिचालन बंद करने का निर्देश दिया है। इस खबर के बाद कंपनी शेयरों में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई।