Markets

YES Bank जुटाना चाहता है डेट सिक्योरिटीज के जरिए फंड, 25 जून को फैसला करेगा बोर्ड

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank) का बोर्ड 25 जून, 2024 को मीटिंग करने वाला है। इस मीटिंग में बैंक को ​डेट सिक्योरिटीज जारी करने के माध्यम से उधार लेने या पैसे जुटाने में सक्षम बनाने वाले प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। डेट सिक्योरिटीज भारतीय या विदेशी मुद्राओं में जारी की जाएंगी। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उधार या पैसे जुटाने के लिए जारी की जाने वाली डेट सिक्योरिटीज में नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर, बॉन्ड, मीडियम टर्म नोट आदि शामिल रहेंगे लेकिन सिक्योरिटीज केवल इन्हीं तक सीमित नहीं होंगी।

जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में यस बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 124.3 प्रतिशत बढ़कर 452 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में मुनाफा 202.43 करोड़ रुपये था। बैंक की शुद्ध ब्याज आय मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत बढ़कर 2153.1 करोड़ रुपये हो गई, जो मार्च 2023 तिमाही में 2105.2 करोड़ रुपये थी।

एक साल में 47 प्रतिशत मजबूत हुआ यस बैंक शेयर

यस बैंक का मार्केट कैप 75000 करोड़ रुपये है। इसके शेयर की कीमत 20 जून को बीएसई पर 23.96 रुपये पर क्लोज हुई। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 47 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है। बैंक की पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। अधिकतर एनालिस्ट्स का कहना है कि यस बैंक के शेयर की वैल्यूएशन काफी महंगी है। ऐसे में निवेशकों को इस स्टॉक को लेकर सतर्क रहना चाहिए। इस बीच टेक्निकल एनालिस्ट प्रकाश गाबा का मानना है कि यस बैंक का शेयर अगले 5 साल में निवेशकों को बंपर मुनाफा दे सकता है और कीमत 100 रुपये तक जा सकती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top