प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आरबीएल बैंक और डीसीबी बैंक लिमिटेड के शेयरों की भारी डिमांड है। बीते कुछ दिनों से दोनों बैंकों के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। सप्ताह के चौथे दिन यानी गुरुवार को आरबीएल बैंक के शेयर ₹268.35 पर खुले और लगभग एक प्रतिशत बढ़कर ₹269.55 के इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई पर आरबीएल बैंक के शेयर 0.32 प्रतिशत बढ़कर ₹267 पर बंद हुए। एक महीने में आरबीएल बैंक ने निवेशकों को 5.9 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले एक साल का रिटर्न 55.33 फीसदी तक पहुंच गया है।
डीसीबी बैंक के शेयर
डीसीबी बैंक की बात करें तो शेयर ₹140.15 पर खुले और 2.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ बीएसई पर ₹163.40 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के मुकाबले ₹144 के इंट्रा डे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। बीएसई पर डीसीबी बैंक के शेयर 4.25 प्रतिशत बढ़कर ₹143.40 पर बंद हुए। डीसीबी बैंक ने एक महीने में निवेशकों को 8.78 फीसदी और पिछले तीन महीने में 20.48 फीसदी का रिटर्न दिया है। ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक, डीसीबी बैंक का पिछले एक साल का रिटर्न 21.45 फीसदी तक पहुंच गया है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
घरेलू ब्रोकरेज फर्म रेलिगेयर ब्रोकिंग के अनुसार आरबीएल बैंक दो वर्षों से लगातार तेजी की स्थिति में है। हमारा मानना है कि स्टॉक में तेजी जारी रहेगी। ब्रोकरेज ने एक महीने की अवधि के लिए ₹264- ₹268 की रेंज में ₹290 के टारगेट प्राइस पर आरबीएल बैंक पर ‘खरीद’ रेटिंग बनाए रखी है।
FY20-22 के दौरान सुस्त रुझान देखने के बाद डीसीबी बैंक ने ऋण वृद्धि में स्वस्थ सुधार देखा है। बैंक के ऋण मिश्रण को खुदरा ऋण की ओर स्थानांतरित करने से न केवल उसका मार्जिन सुरक्षित हुआ है, बल्कि स्थिर और लाभदायक वृद्धि भी हुई है। बैंक ने व्यवसाय में महत्वपूर्ण निवेश किया है और स्वस्थ विकास दर को बनाए रखने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।